जयपुर के हालात बदतर, राज्य में मंगलवार को आए 395 नए केस
- Rajesh Jain
- Jun 23, 2020
- 3 min read

जयपुर. राजस्थान में मंगलवार को कोरोना के 395 नए मामले सामने आए। इनमें जयपुर में 107, धौलपुर में 53, जोधपुर में 40, सिरोही में 24, बाड़मेर में 21, जालौर में 19, भरतपुर में 18, पाली में 15, अजमेर में 13, सवाई माधोपुर में 11, भीलवाड़ा में 12, अलवर में 10, राजसमंद में 7, हनुमानगढ़ में 6, उदयपुर, सीकर और चूरू में 5-5, करौली और झुंझुनू में 4-4, नागौर, कोटा, दौसा और झालावाड़ में 3-3, बीकानेर में 2, दूसरे राज्य से आए 2 संक्रमित मिले। जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 15627 पहुंच गया। वहीं, 9 लोगों मौत भी हो गई। इनमें जोधपुर में 3, भीलवाड़ा में 2, गंगानगर, जयपुर, कोटा और सीकर में 1-1 व्यक्ति की मौत हो गई। जिसके बाद मौत का कुल आंकड़ा 365 पहुंच गया।
जयपुर में हुई सबसे ज्यादा मौतें
राजस्थान में कोरोना से अब तक 365 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 151 की मौत हुई। इसके अलावा, जोधपुर में 37, भरतपुर में 30, कोटा में 21, अजमेर में 14, नागौर में 12, पाली में 8, बीकानेर में 7, सीकर और चित्तौड़गढ़ में 6, भीलवाड़ा, अलवर, सिरोही और सवाई माधोपुर में 5-5, करौली और बारां में 4-4, उदयपुर और धौलपुर में 3-3, गंगानगर, चूरू, बाड़मेर, दौसा, बांसवाड़ा और जालौर में 2-2, झुंझुनू, राजसमंद, प्रतापगढ़ और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है। वहीं दूसरे राज्य से आए 23 व्यक्ति की भी मौत हुई है।
प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 2990 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 2506 (इनमें 47 ईरान से आए), भरतपुर में 1372, पाली में 977, उदयपुर में 658, कोटा में 564, नागौर में 598, डूंगरपुर में 415, अजमेर में 458, झालावाड़ में 370, सीकर में 472, चित्तौड़गढ़ में 208, सिरोही में 370, टोंक में 200, जालौर में 233, भीलवाड़ा में 237, राजसमंद में 208, झुंझुनूं में 318, चूरू में 273, बीकानेर में 198, जैसलमेर में 112 (इनमें 14 ईरान से आए), बांसवाड़ा में 92, बाड़मेर में 198, मरीज मिले हैं।
प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 3008 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 2546 (इनमें 47 ईरान से आए), भरतपुर में 1376, पाली में 992, उदयपुर में 663, कोटा में 565, नागौर में 601, डूंगरपुर में 415, अजमेर में 468, झालावाड़ में 370, सीकर में 477, चित्तौड़गढ़ में 208, सिरोही में 384, टोंक में 200, जालौर में 252, भीलवाड़ा में 239, राजसमंद में 215, झुंझुनूं में 318, चूरू में 278, बीकानेर में 200, जैसलमेर में 112 (इनमें 14 ईरान से आए), बांसवाड़ा में 92, बाड़मेर में 213, मरीज मिले हैं।
अलवर में 368, धौलपुर में 468, दौसा में 113, बारां में 62, सवाई माधोपुर में 86, करौली में 74, हनुमानगढ़ में 54, प्रतापगढ़ में 14 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। श्रीगंगानगर में 48, बूंदी में 10 पॉजिटिव मिला। जोधपुर में बीएसएफ के 50 जवान भी पॉजिटिव मिल चुके हैं। वहीं दूसरे राज्यों से आए 88 लोग पॉजिटिव मिले।
कोटा में 27 दिन बाद डिस्चार्ज हुई महिला, 8 बार हुए टेस्ट
कोटा मेडिकल कॉलेज में 5 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। इनमें बूंदी के शकरपुरा निवासी महिला भी शामिल है। जो 27 दिन तक कोरोना वार्ड मे एडमिट रही। जो कोटा में सबसे ज्यादा दिन भर्ती रहने वाली पेशेंट हैं। यह बूंदी का पहला कोरोना पॉजिटिव केस था। अधीक्षक डॉक्टर सीएस सुशील ने बताया कि महिला को किसी तरह के लक्षण नहीं थे। इसके बावजूद उनकी रिपोर्ट लगातार पॉजिटिव आ रही थ। उनके 8 बार टेस्ट हुए। इनमेमं 5 बार पॉजिटिव और 3 बार निगेटिव रहीं।
गरीबों को सस्ते भोजन के लिए इंदिरा रसोई योजना लाएंगे- गहलोत
राजस्थान के शहरी क्षेत्रों में जरुरतमंदों के लिए जल्द ही इंदिरा रसोई योजना शुरू की जाएगी। इसमें दो वक्त का शुद्ध और पौष्टिक भोजन रियायती दरों पर उप्लब्द्ध करवाया जाएगा। जिसका ऐलान सीएम अशोक गहलोत ने किया। इसके साथ उन्होंने कहा कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है। इसलिए सभी को आत्म अनुशासन बरतते हुए दो गज की दूरी रखनी है। साथ ही मास्क पहनने, दो गज की दूरी रखने, नियमित अंतराल पर हाथ धोने और सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थूकने के मूल मंत्र की पालना करनी है।
प्रदेश में कहीं भी कम्यूनिटी स्प्रेड का मामला नहीं-चिकित्सा मंत्री
राज्य के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि देखने में आया है । प्रदेश में बाहर से आने वाले सुपर स्प्रेडर्स की वजह से भरतपुर और धौलपुर जैसे जिलों में संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है, लेकिन सुकून की बात यह भी है कि प्रदेश में पॉजिटिव से नेगेटिव होने की संख्या में खासा इजाफा हुआ है। करीब 78 फीसदी लोग रिकवर होकर अपने घर जा चुके हैं।
Komentáře