झालावाड़ में विस्फोट: 64 पॉजिटिव
- Rajesh Jain
- May 27, 2020
- 1 min read

झालावाड़ में आज एक साथ 64 पॉजिटिव : राजस्थान में 109
जयपुर 27 मई । राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 7645 हो गई है । झालावाड़ जिले में बुधवार को कोरोना का विस्फोट हुआ । एक साथ 64 पॉजिटिव रिपोर्ट आने से हड़कंप मच गया । बुधवार को प्रातः 9:00 बजे जारी सरकारी बुलेटिन में बताया गया है कि राजस्थान के 9 जिलों में कुल 109 केस पॉजिटिव पाए गए हैं जिसमें सर्वाधिक पॉजिटिव झालावाड़ से 64, कोटा से 16, नागौर से 12, भरतपुर और जयपुर से 6-6 झुंझुनू से 2, एवं बीकानेर, करौली, दोसा में 1-1 केस पॉजिटिव पाया गया है । जारी बुलेटिन में बताया की राजस्थान में अब तक 172 लोगों की कोरोना संक्रमित से मौत हो चुकी है ।
झालावाड़ में भूचाल
झालावाड़ जिले में बुधवार को कोरोना का विस्फोट हुआ । वहां से 1 दिन में 64 लोगों के पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया है जिला प्रशासन सकते में आ गया है । झालरापाटन में दहशत का माहौल हो गया है प्रशासन के अधिकारियों ने वहां पर डेरा डाल दिया है । गौरतलब है कि हाडोती संभाग में 1 दिन में पहली बार 64 पॉजिटिव एक साथ आए । झालावाड़ में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 135 पहुंच गया है ।
कोटा का हॉटस्पॉट बना छावनी
कोटा के छावनी में बुधवार को प्रातः जारी बुलेटिन में 16 और पॉजिटिव केस सामने आए हैं । बुधवार सुबह यहां से 8 पुरुष व 8 महिलाएं पॉजिटिव पाई गई है । कोटा में अब तक कुल 412 लोग पॉजिटिव आ चुके हैं । कोटा में रोजाना संक्रमितो आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है । कोटा का छावनी तो कोरोना हॉटस्पॉट बन चुका है ।























































































Comments