top of page

327 नए केस, 8 लोगों की मौत


जयपुर. रविवार को कोरोना के 327 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें बीकानेर में 44, अलवर में 40, जोधपुर में 39, जयपुर में 38, झुंझुनू में 23, भरतपुर और धौलपुर में 18-18, सिरोही में 15, बाड़मेर और अजमेर में 11-11, कोटा में 10, जालौर में 8, पाली में 7, करौली, भीलवाड़ा, बांसवाड़ा और राजसमंद में 5-5, उदयपुर में 4, सीकर, दौसा और हनुमानगढ़ में 3-3, डूंगरपुर, चूरू और चित्तौड़गढ़ में 2-2, सवाई माधोपुर, प्रतापगढ़ और जैसलमेर में 1-1 संक्रमित मिला। वहीं, दूसरे राज्य से आए 3 लोग भी पॉजिटिव मिले। जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 17271 पहुंच गया। वहीं, 8 लोगों की मौत भी हो गई। इनमें भरतपुर में 2, अजमेर, अलवर, जयपुर, झुंझुनू में 1-1 और दूसरे राज्य से आए 2 व्यक्ति की मौत हो गई। जिसके बाद मौत की कुल संख्या 399 पहुंच गई।


वहीं, दूसरे राज्य से आए 3 लोग भी पॉजिटिव मिले। जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 17,119 पहुंच गया। वहीं, संक्रमण से पिछले 12 घंटों में 5 लोगों की मौत भी हो गई। इनमें भरतपुर में 2, जयपुर, झुंझुनू और दूसरे राज्य से आए 1-1 व्यक्ति की मौत हो गई। जिसके बाद प्रदेश में संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या 396 पर पहुंच गई है।


प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 3263 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 2731 (इनमें 47 ईरान से आए), भरतपुर में 1540, पाली में 1081, उदयपुर में 685, कोटा में 640, नागौर में 618, डूंगरपुर में 431, अजमेर में 500, झालावाड़ में 375, सीकर में 512, चित्तौड़गढ़ में 210, सिरोही में 460, टोंक में 200, जालौर में 282, भीलवाड़ा में 250, राजसमंद में 234, झुंझुनूं में 356, चूरू में 303, बीकानेर में 289, जैसलमेर में 122 (इनमें 14 ईरान से आए), बांसवाड़ा में 99, बाड़मेर में 288, मरीज मिले हैं।

धौलपुर में 605, अलवर में 503, दौसा में 134, बारां में 65, सवाई माधोपुर में 95, करौली में 96, हनुमानगढ़ में 63, प्रतापगढ़ में 16 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। श्रीगंगानगर में 53, बूंदी में 14 पॉजिटिव मिला। जोधपुर में बीएसएफ के 50 जवान भी पॉजिटिव मिल चुके हैं। वहीं दूसरे राज्यों से आए 108 लोग पॉजिटिव मिले।

जयपुर में हुईं सबसे ज्यादा मौतें

राजस्थान में कोरोना से अब तक 399 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 157 की मौत हुई। इसके अलावा, जोधपुर में 43, भरतपुर में 34, कोटा में 22, अजमेर में 17, नागौर में 12, बीकानेर में 13, पाली में 9, अलवर, सवाई माधोपुर, सीकर और चित्तौड़गढ़ में 6, भीलवाड़ा और सिरोही में 5-5, धौलपुर, करौली और बारां में 4-4, गंगानगर, दौसा और उदयपुर में 3-3, झुंझुनू, चूरू, बाड़मेर, बांसवाड़ा और जालौर में 2-2, राजसमंद, प्रतापगढ़ और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है। वहीं, दूसरे राज्य से आए 26 व्यक्ति की भी मौत हुई है।

bottom of page