top of page

राजस्थान: मंगलवार 94 नए केस मिले


ree
  • राजस्थान में अब कुल 3397 एक्टिव केस, इन सभी का अस्पताल में उपचार जारी है

  • अब तक 409 कोरोना संक्रमितों की मौत, जोधपुर जिले में चार लोगों ने दम तोड़ा

जयपुर.राजस्थान में मंगलवार सुबह तक कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 17754 पर पहुंच गया। प्रदेश के चिकित्सा विभाग द्वारा जारी मेडिकल रिपोर्ट में आज विभिन्न जिलों में 94 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। वहीं, चार और मरीजों ने दम तोड़ दिया। ऐसे में यहां मौतों की संख्या बढ़कर 409 हो गई। रिपोर्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा 33 पॉजिटिव केस सीकर में, अलवर में 22, अजमेर में 2, चुरू में 1, दौसा में 3, श्रीगंगानगर में 1, जयपुर में 12, कोटा में 7, नागौर और पाली में 2-2, सिरोही में 5 और टोंक में 1 पॉजिटिव केस मिला। इसके अलावा तीन ऐसे भी संक्रमित मरीज है, जो कि अन्य राज्यों से आए हुए है। वहीं, कोरोना संक्रमण की वजह से मरने वाले सभी चार लोग जोधपुर के है। प्रदेश में अब 3397 एक्टिव केस है। जिनका उपचार जारी है। वहीं, अब तक यहां अन्य राज्यों से आए 5029 प्रवासी भी संक्रमित हो चुके है।

जयपुर से 1 जुलाई से शुरू होंगी 7 शहरों के लिए 11 उड़ानें

जयपुर से अब हवाई सेवा को बढ़ाने की तैयारी की जा रही है। एयरलाइंस ने जयपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी को 11 नई फ्लाइट्स शुरू करने का शेड्यूल दिया है। जयपुर एयरपोर्ट से अभी 9 शहरों के लिए रोजाना औसतन 15 फ्लाइट्स का संचालन हो रहा है। इन 11 को अनुमति मिली तो जयपुर एयरपोर्ट से कुल 16 शहरों के लिए 26 फ्लाइट्स रोजाना संचालित हो पाएंगी।

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page