राजस्थान में रिकार्ड 390 नए संक्रमित, कोरोना से 10 और मौत
- Rajesh Jain
- Jul 3, 2020
- 2 min read

जयपुर, 03 जुलाई । राजस्थान में कोरोना से 10 और लोगों की मौत हो गई। शुक्रवार को धौलपुर में 3, सिरोही में 2 तथा अजमेर, भरतपुर, बीकानेर, डूंगरपुर व अन्य प्रदेशों के 1-1 संक्रमित ने दम तोड़ा। इन्हें मिलाकर अब तक राज्य में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 440 हो गया है। राज्य में शुक्रवार रात तक रिकॉर्ड 390 नए कोरोना संक्रमितों का पता चला है। इससे संक्रमितों का आंकड़ा बढक़र 19 हजार 52 हो गया है। इनमें से 15 हजार 281 लोग स्वस्थ हो गए हैं और 14 हजार 962 लोग घरों को लौट चुके हैं।
प्रदेश में शुक्रवार रात तक जोधपुर में 57, राजधानी जयपुर में 51, भरतपुर में 34, प्रतापगढ़ व कोटा में 32-32, सीकर में 30, बीकानेर में 28, सिरोही में 24, अजमेर में 21, दौसा में 20, उदयपुर में 17, नागौर में 13, हनुमानगढ़ व राजसमंद में 7-7, अलवर में 4, चूरू व झुंझनूं में 3-3, बाड़मेर व सवाई माधोपुर में 2-2 तथा भीलवाड़ा, करौली व टोंक में 1-1 नए व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

चिकित्सा विभाग के अनुसार अब तक जयपुर में 3439, जोधपुर में 2919, भरतपुर में 1705, पाली में 1146, उदयपुर में 752, कोटा में 714, धौलपुर में 701, नागौर में 670, अलवर में 602, सीकर में 597, अजमेर में 561, सिरोही में 546, डूंगरपुर में 448, बाड़मेर में 392, बीकानेर में 389, झालावाड़ व झुंझुनूं में 375- 375, चूरू में 328, जालोर में 309, राजसमंद में 274, भीलवाड़ा में 264, चित्तौडग़ढ़ में 211, टोंक में 202, दौसा में 166, जैसलमेर में 115, करौली में 105, बांसवाड़ा में 99 कोरोना रोगी मिल चुके हैं। इसके अलावा हनुमानगढ़ में 80, प्रतापगढ़ में 74, बारां में 67, श्रीगंगानगर में 59 एवं बूंदी में 15 संक्रमित पाए जा चुके हैं। बाहर से आए प्रवासियों में से अबतक 5328 नागरिक संक्रमित मिल चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के सक्रिय केस 3331 हैं।























































































Comments