राजस्थान कहर जारी: झालावाड़ में 42 कोटा 16
- Rajesh Jain
- May 29, 2020
- 2 min read

जयपुर 29 मई । राज्य में आज सुबह 106 नए पॉजिटिव केस मिले हैं। इनमें सबसे बड़ी भागीदारी आज भी झालावाड़ जिले की रही। वहां आज 42 संक्रमित मिले। इस प्रकार जिले में बड़ी संख्या में संक्रमितों के सामने आने का क्रम चौथे दिन भी जारी रहा। इससे पूर्व कल बीते 2 दिन में ही झालावाड़ में 150 से अधिक रोगी मिल चुके थे।
गौरतलब है कि जिले के झालरापाटन कस्बे के एक निजी क्लीनिक संचालक इब्राहिम के खुद संक्रमित होने के बावजूद मरीजों का इलाज करते रहने से यहां कम्युनिटी संक्रमण की स्थिति पैदा हो गई है। संक्रमित होने के बावजूद वह निजी क्लीनिक संचालक खुद की जांच नहीं करवाने अड़ा था। इस पर उसे पुलिस को दबोच कर ले जाना पड़ा था। इब्राहिम पर संक्रमण फैलाने और महामारी एक्ट का उल्लंघन करने का केस दर्ज किया गया है।
यह है राज्य का पूरा विवरण-
अलवर में 2, चूरू में 6, धौलपुर में 5, झालावाड़ में 42, बीकानेर में 2, उदयपुर में 5, कोटा में 16, भरतपुर और अजमेर में 2-2 तथा नागौर और जयपुर में 12-12 संक्रमित और मिले हैं। राज्य में अब संक्रमितों की कुल संख्या 8158 हो गई है। वहीं आज दो और रोगियों की मौत दर्ज की गई। राज्य में अब कोरोना वायरस से मौतों का आंकड़ा बढ़कर 182 हो गया है।
कोटा के छावनी इलाके में बुरे हालात
कोटा में आज जो नए 16 संक्रमित पाए गए हैं, उनमें 11 तो मात्र छावनी इलाके से ही हैं। उल्लेखनीय है कि यह इलाका पिछले कई दिनों से शहर का सुपर हॉट स्पॉट बना हुआ है। तीन अन्य मरीज इसी क्षेत्र से जुड़े हुए कोटड़ी इलाके में मिले हैं। छावनी में जो 11 नए रोगी मिले हैं उनमें 20, 22, 27, 30, 51,65, 73 व 80 वर्षीय पुरुष तथा 24, 31 व 65 वर्षीय महिला शामिल है। कोटड़ी में 33, 37 और 47 वर्षीय पुरुष पॉजिटिव मिले हैं। इनके अलावा तलवंडी में 43 वर्षीय पुरुष व शिवपुरा में 20 वर्षीय पुरुष संक्रमित मिला। कोटा में अब कुल पॉजिटिव केस 439 हो गए हैं।
फाइनेंस का काम करता है तलवंडी निवासी मरीज, सोर्स का लगाया जा रहा पता

तलवंडी से जो 43 वर्षीय पुरुष पॉजिटिव पाया गया है। जानकारी में आया है कि यह व्यक्ति फाइनेंस का काम करता है। विज्ञाननगर में इसका प्रतिष्ठान है। वहीं एक चिकित्सक भी इनका रिश्तेदार है। सामने आया है कि इनकी पत्नी की तबियत खराब थी। ऐसे में लक्षणों को देखते हुए उनकी जांच करवाई गई थी। साथ ही इनकी भी जांच करवाई गई। जांच में पत्नी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जबकि खुद की पॉजिटिव आई है। अब संक्रमण के सोर्स का पता लगाया जा रहा है।























































































Comments