राजस्थान में बढ़ता कोरोना ग्राफ, 224 नए केस मिले, 6 की मौत
- Rajesh Jain
- Jul 5, 2020
- 2 min read

प्रतापगढ़ में 48 संक्रमितों का इजाफा
जयपुर, 05 जुलाई । राजस्थान में कोरोना से 6 और संक्रमितों की मौत हो गई। रविवार को जोधपुर में 4 और कोटा व उदयपुर के 1-1 संक्रमित मरीज ने दम तोड़ा। इन्हें मिलाकर अब तक राज्य में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 453 हो गया है। राज्य में रविवार सवेरे तक 33वें जिले प्रतापगढ़ में एकसाथ 48 संक्रमितों की वृद्धि हुई। इसके साथ ही 19 जिलों में 224 नए कोरोना संक्रमितों का पता चला है। इससे संक्रमितों का आंकड़ा बढक़र 19 हजार 756 हो गया है। इनमें से 15 हजार 663 लोग स्वस्थ हो गए हैं और 15 हजार 351 लोग घरों को लौट चुके हैं।
प्रदेश में रविवार सवेरे तक प्रतापगढ़ में 48, पाली में 33, जयपुर में 31, अलवर में 23, जालोर में 18, बीकानेर में 12, भरतपुर में 8, अजमेर, दौसा व झुंझुनूं में 7-7, राजसमंद में 6, कोटा में 5, बारां व उदयपुर में 4-4, भीलवाड़ा, झालावाड़ व टोंक में 3-3, चूरू व डूंगरपुर में 1-1 नए व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

चिकित्सा विभाग के अनुसार अब तक जयपुर में 3510, जोधपुर में 2948, भरतपुर में 1743, पाली में 1201, उदयपुर में 776, धौलपुर में 740, कोटा में 733, नागौर में 696, अलवर में 679, सीकर में 613, अजमेर में 575, सिरोही में 554, डूंगरपुर में 462, बीकानेर में 447, बाड़मेर में 435, झुंझुनूं में 393, झालावाड़ में 378, जालोर में 369, चूरू में 332, राजसमंद में 282, भीलवाड़ा में 268, चित्तौडग़ढ़ में 211, टोंक में 207, दौसा में 177, प्रतापगढ़ में 122, जैसलमेर में 115, करौली में 108, बांसवाड़ा में 99 कोरोना रोगी मिल चुके हैं। इसके अलावा हनुमानगढ़ में 81, बारां में 71, श्रीगंगानगर में 60 एवं बूंदी में 15 संक्रमित पाए जा चुके हैं। बाहर से आए प्रवासियों में से अबतक 5429 नागरिक संक्रमित मिल चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के सक्रिय केस 3640 हैं।























































































Comments