कोरोना राजस्थान में तेजी पसार रहा है पैर, मिले 234 नए संक्रमित
- Rajesh Jain
- Jul 7, 2020
- 2 min read

#जयपुर 07 जुलाई । राजस्थान में कोरोना से चार और मरीजों की मौत हो गई। इनमें भरतपुर, धौलपुर, जोधपुर व नागौर के 1-1 संक्रमित ने दम तोड़ा। इन्हें मिलाकर अब तक राज्य में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 465 हो गया है। राज्य में मंगलवार को 17 जिलों में 234 नए संक्रमित मिले। जोधपुर में 57, अलवर में 36, नागौर में 34, बीकानेर में 29, जयपुर में 22, सिरोही में 19, जालोर में 9, बाड़मेर में 8, कोटा में 5, श्रीगंगानगर में 3, भीलवाड़ा, चूरू, झुंझुनूं, सीकर व उदयपुर में 2-2, जैसलमेर, पाली व अन्य प्रदेशों का 1-1 नया संक्रमित मिला। प्रदेश में अब कुल संक्रमितों की संख्या 20 हजार 922 हो गई है। इनमें से 16 हजार 320 लोग स्वस्थ हो गए हैं और 15 हजार 966 लोग घरों को लौट चुके हैं।

#चिकित्सा विभाग के अनुसार अब तक जयपुर में 3595, जोधपुर में 3083, भरतपुर में 1834, पाली में 1294, उदयपुर व अलवर में 794-794, नागौर में 781, धौलपुर में 779, कोटा में 750, सीकर में 635, अजमेर में 627, सिरोही में 609, बीकानेर में 547, बाड़मेर में 475, डूंगरपुर में 469, जालोर में 459, झुंझुनूं में 412, झालावाड़ में 378, चूरू में 338, राजसमंद में 319, भीलवाड़ा में 272, चित्तौडग़ढ़ में 211, टोंक में 208, दौसा में 182, प्रतापगढ़ में 139, जैसलमेर में 116, करौली में 113, बांसवाड़ा में 99 कोरोना रोगी मिल चुके हैं। इसके अलावा हनुमानगढ़ में 87, बारां में 71, श्रीगंगानगर में 63 एवं बूंदी में 15 संक्रमित मिल चुके हैं। अन्य राज्यों से आए प्रवासी नागरिकों में से 5559 संक्रमित पाए जा चुके हैं। अभी प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामले 4137 हैं।
#राजस्थान में कोरोना से अब तक 465 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 164 की मौत हुई। इसके अलावा, जोधपुर में 60, भरतपुर में 40, कोटा में 24, अजमेर में 21, बीकानेर में 17, नागौर में 14, धौलपुर में 11, पाली में 9, सिरोही, सीकर और सवाई माधोपुर में 7-7, अलवर, चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा में 6-6, उदयपुर, बाड़मेर, करौली और बारां में 4-4, झुंझुनू, गंगानगर और दौसा में 3-3, चूरू, बांसवाड़ा और जालौर में 2-2, डूंगरपुर, राजसमंद, प्रतापगढ़ और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है। वहीं, दूसरे राज्य से आए 31 व्यक्ति की भी मौत हुई है।























































































Comments