top of page

राजस्थान में कोरोना का कहर, मंगलवार को रिकॉर्ड 716 नए मामले


ree

716 cases have been reported till 8.30 pm. The highest cases reported so far.


#Jodhpur 183, #Bikaner 112 and #Jaipur 71


Total positive-21404

Active cases in state 4357

Deaths 472


जयपुर. राजस्थान में मंगलवार को 716 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें जोधपुर में 183, बीकानेर में 112, जयपुर में 71, बाड़मेर में 47, अलवर में 39, जालौर में 37, नागौर में 45, सिरोही में 30, सीकर में 25, हनुमानगढ़ में 23, भरतपुर में 18, अजमेर में 15, धौलपुर में 12, पाली और डूंगरपुर में 9-9, कोटा में 8, झुंझुनू में 5, गंगानगर में 4, उदयपुर और सवाई माधोपुर में 3-3, राजसमंद, दौसा, भीलवाड़ा और चूरू में 2-2, टोंक, बूंदी, बांसवाड़ा और जैसलमेर में 1-1 और दूसरे राज्य से आए 6 संक्रमित मिले। जिसके बाद कुल पॉजिटिव का आंकड़ा 21404 पहुंच गया। वहीं 11 लोगों की मौत भी हो गई। इनमें पाली में 3, जयपुर और जोधपुर में 2-2, भरतपुर, धौलपुर, जालौर और नागौर में 1-1 की मौत हो गई। जिसके बाद मौत का कुल आंकड़ा 472 पहुंच गया।

प्रदेश में जुलाई के पहले सप्ताह में अब तक 3390 केस सामने आ चुके हैं। वहीं, इन सात दिनों में कोरोना संक्रमित हुए 59 लोगों की मौत हो चुकी है।


अजमेर: शादी में शामिल 37 लोग पॉजिटिव मिले

अजमेर जिले में ब्यावर के सूरजपोल गेट क्षेत्र में 27 जून को आयोजित शादी समारोह कोरोना हॉटस्पाट बन चुका है। इस समारोह में शामिल हुए 37 घराती-बाराती अब तक संक्रमित हो चुके हैं। समाराेह में ब्यावर, अजमेर, पुष्कर और बोरुंदा से लाेग शामिल हुए थे। शादी में गीत गाने वाली महिलाएं, दूल्हे के दामाद, दाेस्त, मायरा भरने अाए मामा के परिजन पॉजिटिव मिल चुके हैं। पुष्कर में 5 भाइयों के परिवार के 14 लाेग संक्रमित मिले हैं, ये सभी शादी में गए थे।


संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में

प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 3646 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 3260 (इनमें 47 ईरान से आए), भरतपुर में 1852, पाली में 1303, उदयपुर में 795, धौलपुर में 791, कोटा में 753, नागौर में 792, डूंगरपुर में 478, अजमेर में 642, झालावाड़ में 378, सीकर में 658, चित्तौड़गढ़ में 211, सिरोही में 620, टोंक में 209, जालौर में 487, भीलवाड़ा में 272, राजसमंद में 321, झुंझुनूं में 415, चूरू में 338, बीकानेर में 630, जैसलमेर में 130 (इनमें 14 ईरान से आए), बांसवाड़ा में 100, बाड़मेर में 514 मरीज मिले हैं।

इसके अलावा, अलवर में 797, दौसा में 184, बारां में 71, सवाई माधोपुर में 116, करौली में 113, हनुमानगढ़ में 110, प्रतापगढ़ में 139 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। श्रीगंगानगर में 64, बूंदी में 16 पॉजिटिव मिला। जोधपुर में बीएसएफ के 54 जवान भी पॉजिटिव मिल चुके हैं। वहीं दूसरे राज्यों से आए 145 लोग पॉजिटिव मिले।


जयपुर में सबसे ज्यादा मौतें हुईं

राजस्थान में कोरोना से अब तक 472 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 166 की मौत हुई। इसके अलावा, जोधपुर में 61, भरतपुर में 40, कोटा में 24, अजमेर में 21, बीकानेर में 17, नागौर में 14, धौलपुर में 11, पाली में 12, सिरोही, सीकर और सवाई माधोपुर में 7-7, अलवर, चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा में 6-6, उदयपुर, बाड़मेर, करौली और बारां में 4-4, जालौर, झुंझुनू, गंगानगर और दौसा में 3-3, चूरू और बांसवाड़ा 2-2, डूंगरपुर, राजसमंद, प्रतापगढ़ और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है। वहीं, दूसरे राज्य से आए 31 व्यक्ति की भी मौत हुई है।

ree

गहलोत बोले- कोरोना के इलाज के लिए प्लाज्मा थैरेपी पर फोकस करेगी सरकार

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में कोरोना के इलाज के लिए प्लाज्मा थैरेपी पर फोकस करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्लाज्मा डोनेशन के लिए स्पेशल कैंप लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आम लोगों को यह समझाना होगा कि कोरोना के संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है। विशेषज्ञों ने आने वाले दिनों में इस वैश्विक महामारी के ज्यादा गंभीर रूप में सामने आने की आशंका जाहिर की है।


मौत के बाद कोरोना पॉजिटिव आए लोगों की सोशल ऑडिट होगी

प्रदेश के विभिन्न सरकारी और निजी अस्पतालों में मौत के बाद कोरोना का पता चलने वालों की सोशल ऑडिट की जाएगी। जयपुर समेत प्रदेश में 75 से ज्यादा ऐसे लोग हैं जिन्हें मौत के बाद पता चला कि उन्हें कोरोना था। अब इस ऑडिट के जरिए मरीज की मौत के कारण का पता किया जाएगा। अब हर संस्थान में कोरोना संक्रमितों की मौत की समीक्षा के लिए कोविड नोडल अधिकारी या इंफेक्शन कंट्रोल कमेटी गठित की जाएगी।

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page