राजस्थान: लॉकडाउन फेज-4 का 12वां दिन / संक्रमितों की संख्या 8 हजार के पार
- Rajesh Jain
- May 29, 2020
- 3 min read

शुक्रवार को संक्रमण के 298 केस सामने आए इनमें सबसे ज्यादा जोधपुर में 67 पॉजिटिव मिले
राज्य में अब तक संक्रमण से 184 की जान गई, सबसे ज्यादा 92 मौतें जयुपर में हुईं
जयपुर. शुक्रवार को 298 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें जोधपुर में 67, भरतपुर में 45, झालावाड़ में 42, जयपुर में 23, नागौर में 19 कोटा में 17, सीकर और अजमेर में 13-13, झुंझुनू में 12, उदयपुर में 9, डूंगरपुर और चूरू में 6-6, सिरोही, हनुमानगढ़ और धौलपुर में 5-5, जैसलमेर में 4, अलवर, बीकानेर में 2-2, पाली, चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा में 1-1 संक्रमित मिला। जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 8365 पहुंच गया। वहीं, अब तक राज्य में संक्रमण से 184 लोगों की जान जा चुकी है।
उधर, कोटा के अस्पताल के कोरोना संदिग्ध मरीजों के लिए बनाए गए वार्ड में भर्ती एक मरीज की 23 मई की रात को तड़प-तड़पकर मौत हो गई, लेकिन ड्यूटी पर तैनात स्टाफ को पता तक नहीं चला। शर्मनाक बात तो यह रही कि सामने के बेड पर भर्ती मरीज स्टाफ को सूचना देने की बजाय वीडियो बनाता रहा। अगर वह समय पर स्टाफ को सूचित कर देता तो युवक की जान बच सकती थी। अब यह वीडियो सामने आया है, जिसके आधार पर मृतक के परिजन ने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
मृतक का नाम लालचंद मालव था। उसकी उम्र 40 साल थी। वह कोटा की एक फैक्ट्री में श्रमिक था। सांस लेने में शिकायत के बाद उसे 21 मई को यहां कोरोना संदिग्ध वार्ड में भर्ती किया गया था।
सिरोही: यहां कॉलेज में बने कोविड केयर सेंटर में मरीजों के मनोरंजन के लिए म्यूजिक सिस्टम लगाया गया है। यहां कई मरीजों के नाचने की तस्वीरें सामने आई हैं। डॉ. दर्शन ग्रोवर का कहना है कि इस वार्ड में भर्ती ज्यादातर मरीज 9 दिन में ठीक हो रहे हैं। वार्ड में मरीजों का मन लगा रहे इसके लिए इन्हें दो समय आरती के साथ ही भजन और पुराने गाने सुनाते हैं।
जयपुर: यहां के रामगंज में कोरोना की दस्तक के बाद पहली बार ऐसा हुआ कि गुरुवार को कोई केस नहीं आया। सीएमएचओ डॉ. नरोत्तम शर्मा ने बताया रामगंज में मार्च से बड़े स्तर पर सैंपलिंग हो रही है। अब तक इस इलाके में 1 लाख 98 लाेगों की सैंपलिंग की गई है। अब यहां सिर्फ 18 एक्टिव केस हैं। 1450 मरीज ठीक हो चुके हैं। इनमें से 1291 की अस्पताल से छुट्टी हो चुकी है।
कोटा: यहां गुरुवार को 6 संक्रमितों की इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी की गई। इनमें 3 महिलाएं और 3 पुरुष शामिल हैं। वहीं, 10 अन्य मरीज दो बार निगेटिव हो चुके हैं। क्वारैंटाइन पूरा होने पर इनको भी डिस्चार्ज किया जाएगा।
झालावाड़: यहां के झालरापाटन में एक प्राइवेट क्लीनिक के डॉक्टर के खिलाफ कुछ लोगों ने संक्रमण फैलाने के आरोप में केस दर्ज कराया है। एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि पिछले दिनों झालरापाटन में कोरोना पॉजिटिव आए मरीजों की हिस्ट्री निकाली तो ज्यादातर मरीजों ने इस क्लीनिक पर इलाज कराया था। बाद में जांच करने पर क्लीनिक का डॉक्टर भी संकंमित पाया गया।
नीमकाथाना: आठ महीने का बच्चा मां के साथ अस्पताल में रहेगा नीमकाथाना के टोडा में 28 साल की एक महिला गुरुवार को संक्रमित मिली। पति पहले से पॉजिटिव है और उनका 8 महीने का बेटा है। सुबह 11 बजे एंबुलेंस महिला को लेने उसके घर पहुंची। तो मां ने बच्चे को साथ ले चलने का प्रस्ताव रखा। उसका कहना था कि घर पर उसे कोई संभालने वाला नहीं है। इसके बाद डब्ल्यूएचओ की गाइडलाइन देखी गई और मां को बेटा साथ रखने की इजाजत दे दी गई।
राजस्थान: झुंझुनू में संक्रमण से पहली मौत हुई
प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 1934 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 1489 (इनमें 47 ईरान से आए), उदयपुर में 532, कोटा में 440, डूंगरपुर में 339, नागौर में 444, अजमेर में 329, पाली में 414, चित्तौड़गढ़ में 176, टोंक में 163, जालौर में 155, भरतपुर में 210, भीलवाड़ा में 136, सिरोही में 147, राजसमंद में 135, बांसवाड़ा में 85, झुंझुनूं में 121, सीकर में 187, जैसलमेर में 86 (इनमें 14 ईरान से आए), बाड़मेर में 92, बीकानेर में 103, चूरू में 96, झालावाड़ में 246 मरीज मिले हैं।
उधर, दौसा में 50, अलवर में 53, धौलपुर में 50, सवाई माधोपुर में 20, हनुमानगढ़ में 29, प्रतापगढ़ में 13, करौली में 12 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। बारां में 8 संक्रमित मिले हैं। श्रीगंगानगर में 5, बूंदी में 2 पॉजिटिव मिला। जोधपुर में बीएसएफ के 50 जवान भी पॉजिटिव मिल चुके हैं। वहीं दूसरे राज्यों से आए 14 लोग पॉजिटिव मिले।
राजस्थान में कोरोना से अब तक 184 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 92 (जिसमें चार यूपी से) की मौत हुई। इसके अलावा, जोधपुर में 17, कोटा में 16, नागौर और अजमेर में 7-7, पाली में 6, भरतपुर में 5, चित्तौड़गढ़ और सीकर में 4-4, करौली और बीकानेर में 3-3, बांसवाड़ा, जालौर, अलवर और भीलवाड़ा 2-2, झुंझुनू दौसा, राजसमंद, उदयपुर, चूरू, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है। वहीं दूसरे राज्य से आए चार व्यक्ति की भी मौत हुई है।























































































Comments