राजस्थान: गुरुवार को 500 नए केस मिले, 9 लोगों की मौत
- Rajesh Jain
- Jul 9, 2020
- 2 min read

#COVID_19 update #Rajasthan
500 cases reported till 8.30 pm
Total positive-22563
Active cases in state 5002
Today 9deaths in state taking total to 491
जयपुर. राजस्थान में गुरुवार को 500 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें जोधपुर में 112, नागौर में 55, बाड़मेर में 53, जयपुर में 48, बीकानेर में 43, अजमेर में 34, भरतपुर में 29, अलवर में 21, सीकर में 16, उदयपुर में 15, चूरू में 13, दौसा में 11, झुंझुनू में 8, सिरोही, पाली और करौली में 7-7, धौलपुर में 6, राजसमंद और बारां में 3-3, कोटा में 2, प्रतापगढ़, जालौर, गंगानगर, भीलवाड़ा और टोंक में 1-1 संक्रमित मिला। वहीं, दूसरे राज्यों से आए 2 लोग संक्रमित मिले। जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 22563 पहुंच गया। वहीं, 9 की मौत भी हो गई। इनमें पाली में 3, जोधपुर में 3, जयपुर, नागौर और उदयपुर में 1-1 संक्रमित मिले। जिसके बाद कुल मौत का आंकड़ा 491 पहुंच गया।

जयपुर में बढ़ रही संक्रमितों की संख्या
जयपुर में इस महीने 7 दिन में जितने कोरोना पॉजिटिव आए हैं उतने जून के 13 दिनों में आए थे। अब परिवार के परिवार वायरस की चपेट में आ रहे हैं। हाल ही में हुई शादिया और वंदे भारत अभियान को इसकी बड़ी वजह माना जा रहा है। गौरतलब है कि 1 से 7 जुलाई के बीच 296 स्थानीय और 31 विदेशी संक्रमित मिले हैं।
प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 3761 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 3515 (इनमें 47 ईरान से आए), भरतपुर में 1905, पाली में 1342, उदयपुर में 827, धौलपुर में 808, कोटा में 769, नागौर में 871, डूंगरपुर में 479, अजमेर में 684, झालावाड़ में 379, सीकर में 677, चित्तौड़गढ़ में 213, सिरोही में 631, टोंक में 212, जालौर में 504, भीलवाड़ा में 284, राजसमंद में 351, झुंझुनूं में 439, चूरू में 354, बीकानेर में 722, जैसलमेर में 132 (इनमें 14 ईरान से आए), बांसवाड़ा में 100, बाड़मेर में 594 मरीज मिले हैं।
इसके अलावा, अलवर में 944, दौसा में 207, बारां में 74, सवाई माधोपुर में 118, करौली में 122, हनुमानगढ़ में 112, प्रतापगढ़ में 142 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। श्रीगंगानगर में 66, बूंदी में 16 पॉजिटिव मिला। जोधपुर में बीएसएफ के 54 जवान भी पॉजिटिव मिल चुके हैं। वहीं दूसरे राज्यों से आए 155 लोग पॉजिटिव मिले।
जयपुर में सबसे ज्यादा मौतें हुईं
राजस्थान में कोरोना से अब तक 491 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 168 की मौत हुई। इसके अलावा, जोधपुर में 65, भरतपुर में 40, कोटा में 26, अजमेर में 22, बीकानेर में 17, नागौर में 15, धौलपुर में 11, पाली में 15, सिरोही, सीकर और सवाई माधोपुर में 7-7, अलवर, चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा में 6-6, उदयपुर में 5, बाड़मेर, करौली और बारां में 4-4, जालौर, झुंझुनू, गंगानगर और दौसा में 3-3, चूरू और बांसवाड़ा 2-2, डूंगरपुर, राजसमंद, प्रतापगढ़ और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है। वहीं, दूसरे राज्य से आए 31 व्यक्ति की भी मौत हुई है।























































































Comments