राजस्थान 170 नए केस, सवाई माधोपुर में सात पॉजिटिव मिले
- Rajesh Jain
- Jul 11, 2020
- 1 min read

पिछले 10 दिनों में 5160 लोग संक्रमित मिले; 84 मौत
अगस्त में प्रस्तावित नगर निकाय, पंचायत और नगर निगमों के चुनाव स्थगित होने की संभावना
संबंधित विभागों से मिली जानकारी के बाद आयोग उचित समय पर आगामी चुनाव के बारे में निर्णय लेगा
जयपुर. राजस्थान में शनिवार को कोरोना के 170 नए मामले सामने आए। इनमें अलवर में 40, जयपुर में 33, उदयपुर में 31, नागौर में 21, भरतपुर में 17, सवाई माधोपुर और राजसमंद में 7-7, झुंझुनू, बाड़मेर, प्रतापगढ़ और करौली में 3-3, कोटा और टोंक में 1-1 संक्रमित मिले। जिसके बाद कुल पॉजिटिव का आंकड़ा 23344 पहुंच गया। वहीं 2 लोगों की मौत भी हो गई। इनमें अजमेर और जयपुर में 1-1 व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। जिसके बाद कुल मृतकों की संख्या 499 पहुंची।
Today till 10.30 am: New cases- 170 (Death reported- 2)
Alwer 40
Bharatpur 17
Sawaimadhopur 7
Jaipur 33
Kota1
Jhunjhunu 3
Barmer 3
Pratapgarh 3
Rajsamand 7
Udaipur 31
Tonk 1
Nagaur 21
Karauli 3
Cumulative positive- 23344
Active cases- 5211
Total death- 499
























































































Comments