राज्य के 11 जिलों से 95 नए मामले सामने आए, चार की मौत
- Rajesh Jain
- Jul 13, 2020
- 1 min read

जयपुर 13 जुलाई । राजस्थान में सोमवार सुबह कोरोना के 11 जिलों से 95 नए मामले सामने आए । इनमें जयपुर में 39, अलवर में 19, राजसमंद में 9, कोटा एवं दौसा में 8-8, गंगानगर में 5, अजमेर एवं झालावाड़ में 2-2, झुंझुनू , भरतपुर एवं हनुमानगढ़ में 1-1 संक्रमित मिले । जिसके बाद कुल पॉजिटिव का आंकड़ा 24487 पहुंच गया। वहीं 4 लोगों की मौत भी हो गई। इनमें जयपुर, अलवर और भरतपुर में 1-1 एवं अन्य राज्य के एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। जिसके बाद कुल मृतकों की संख्या 514 पहुंची ।
Today's total positive till 10.30 am is 95
Ajmer 2
Alwar 19
Kota 8
Jhunjhunu 1
Jhalawar 2
Bharatpur 1
Ganganagar 5
Hanumagarh 1
Jaipur 39
Rajsamand 9
Dausa 8
Cumulative positive 24487
Active cases 5735
Today's death reported till 10.30 am is 4
Total death in state 514
























































































Comments