प्रदेश में कोरोना मरीजों का अब तेज गति से हो रहा है इजाफा
- Rajesh Jain
- Jul 16, 2020
- 3 min read

जयपुर, 16 जुलाई । राजस्थान में सियासी संकट मिटाने के फेर में गहलोत सरकार का प्रशासनिक अमला कोरोना संक्रमण को थामने में लग रहा है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से सैम्पलिंग की रफ्तार बढ़ाने के साथ ही रोजाना कोरोना के नए संक्रमितों की तादाद भी बढ़ रही है। अनलॉक 2.0 में यह तादाद बढऩे की गति तेज हुई हैं।
प्रदेश में नए संक्रमित मिलने की रफ्तार इतनी तेज है कि राजधानी जयपुर को छोड़ जोधपुर जिला कुल संक्रमितों के मामले में अव्वल आ गया है। प्रदेश में अनलॉक 2.0 में अनलॉक 1.0 के मुकाबले कोरोना के सक्रिय केसों की संख्या दोगुनी हो गई है। हालांकि, पांच जिलों बांसवाड़ा, बूंदी, चितौडग़ढ़, झालावाड़ व जैसलमेर में सक्रिय मामले 10 से कम बचे है। लेकिन, अब कुल संक्रमितों के मामले में प्रदेश के 7 जिले 1000 के पार और 8 जिले 500 के पार पहुंच चुके हैं।
प्रदेश में जोधपुर, जयपुर, भरतपुर, पाली, अलवर, बीकानेर, नागौर वे जिले बन गए हैं, जहां कोरोना के कुल केस एक हजार के पार हैं। जबकि, उदयपुर, कोटा, धौलपुर, अजमेर, बाड़मेर, जालोर, सीकर, सिरोही जिलों में कुल संक्रमितों की तादाद पांच सौ के पार पहुंच गई हैं। डूंगरपुर, झुंझुनूं और चूरू जिला भी अब कुल संक्रमितों की सूची में 500 पार पहुंचने के कगार पर पहुंच गए हैं।
सक्रिय केसों का बढ़ रहा आंकड़ा
प्रदेश में संक्रमित मरीजों के साथ सक्रिय केसों की संख्या लगातार बढ़ रही है। स्वास्थ्य विभाग की मानें तो प्रदेश के 14 जिलों में 100 से अधिक एक्टिव केस हो गए है। इन जिलों में जोधपुर, अलवर, बीकानेर, जयपुर, पाली, अजमेर, बाड़मेर, भरतपुर, उदयपुर, चूरू, धौलपुर, जालोर, कोटा व नागौर शामिल है। जबकि, 100 से कम सक्रिय केस वाले जिलों में करौली, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चितौडग़ढ़, दौसा, डूंगरपुर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, झालावाड़, झुंझुनूं व जैसलमेर शामिल हैं।
राजस्थान में कोरोना संक्रमण से मौत का आंकड़ा 534 तक पहुंचा
प्रदेश में कोरोना से 4 और मरीजों की मौत हो गई। जयपुर, करौली, सवाई माधोपुर व अन्य प्रदेशों के 1-1 संक्रमित की मौत के साथ कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 534 तक पहुंच गया। प्रदेश में बुधवार को रिकॉर्ड 866 नए संक्रमित मिले थे। गुरुवार सुबह तक 9 जिलों में 143 नए संक्रमित मरीजों का इजाफा हुआ। इन्हें मिलाकर कुल संक्रमितों की संख्या अब 26 हजार 580 हो गई।
गुरुवार सवेरे तक बीकानेर में 46, अलवर में 45, जयपुर में 30, झुंझुनूं में 12, नागौर में 5 तथा प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, करौली, बूंदी व अन्य प्रदेशों के 1-1 नए मरीज में संक्रमण की पुष्टि हुई। प्रदेश में अब तक 19 हजार 587 लोग स्वस्थ हो गए हैं और 19 हजार 37 लोग घरों को लौट चुके हैं।
चिकित्सा विभाग के अनुसार अब तक जोधपुर में 4223, जयपुर में 4127, भरतपुर में 2004, पाली में 1692, अलवर में 1497, बीकानेर में 1112, नागौर में 1006, उदयपुर में 916, कोटा में 890, धौलपुर में 877, अजमेर में 831, बाड़मेर में 766, जालोर में 721, सीकर में 716, सिरोही में 700, डूंगरपुर में 496, झुंझुनूं में 483, चूरू में 453, राजसमंद में 411, झालावाड़ में 385, भीलवाड़ा में 309, दौसा में 227, टोंक में 218, चित्तौडग़ढ़ में 216, करौली में 161, प्रतापगढ़ में 152, हनुमानगढ़ में 142, जैसलमेर में 120, बांसवाड़ा में 107 कोरोना रोगी मिल चुके हैं।
इसके अलावा श्रीगंगानगर में 92, बारां में 77 एवं बूंदी में 31 संक्रमित मिल चुके हैं। अन्य राज्यों से आए प्रवासी नागरिकों में से 6319 संक्रमित मिल चुके हैं। अभी प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामले 6459 हैं।























































































Comments