राजस्थान: 737 नए संक्रमित मिले, जोधपुर में कोरोना का कहर जारी
- Rajesh Jain
- Jul 16, 2020
- 2 min read

Today's total 737 cases have been reported till 8.30 pm
Out of which 71 from jaipur, 141 jodhpur
Cumulative positive-27174
Active cases in state 6666
Today's total death- 8
Total death in state 538


जयपुर, 16 जुलाई । सूर्यनगरी के नाम से मशहूर पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर जिले में कोरोना के नए संक्रमित बड़ी तादाद में मिल रहे हैं। यहां गुरुवार को भी सर्वाधिक 141 नए संक्रमित मिले। कुल संक्रमितों के मामले में जोधपुर ने अब राजधानी जयपुर को पीछे छोड़ दिया है। प्रदेश में कोरोना से गुरुवार को 8 और मरीजों की मौत हो गई। धौलपुर, जयपुर, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, उदयपुर व अन्य प्रदेशों के 1-1 संक्रमित की मौत के साथ कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 538 तक पहुंच गया।
प्रदेश में बुधवार को रिकॉर्ड 866 नए संक्रमित मिलने के बाद गुरुवार रात तक 737 नए संक्रमित मरीजों का इजाफा हो गया। इन्हें मिलाकर कुल संक्रमितों की संख्या अब 27 हजार 124 हो गई हैं।
गुरुवार रात तक जोधपुर में 141 नए संक्रमितों के साथ बीकानेर में 94, जयपुर में 71, अलवर में 58, पाली में 51, अजमेर में 48, जालोर में 40, सिरोही में 38, बाड़मेर में 34, नागौर में 25, धौलपुर में 21, उदयपुर में 18, भरतपुर में 16, कोटा में 15, चूरु में 14, झुंझुनूं में 12, भीलवाड़ा में 9, डूंगरपुर में 6, बूंदी व सीकर में 5-5, करौली में 4, बांसवाड़ा व प्रतापगढ़ में 3-3, दौसा व सवाई माधोपुर में 2-2 तथा अन्य प्रदेशों के साथ 1 व्यक्ति के साथ हनुमानगढ़ में 1 नया संक्रमित बढ़ा।
प्रदेश में अब तक 19 हजार 970 लोग स्वस्थ हो गए हैं और 19 हजार 435 लोग घरों को लौट चुके हैं।
चिकित्सा विभाग के अनुसार अबतक जोधपुर में 4364, जयपुर में 4168, भरतपुर में 2020, पाली में 1743, अलवर में 1510, बीकानेर में 1160, नागौर में 1026, उदयपुर में 934, कोटा में 905, धौलपुर में 898, अजमेर में 879, बाड़मेर में 800, जालोर में 761, सिरोही में 738, सीकर में 721, डूंगरपुर में 502, झुंझुनूं में 483, चूरू में 467, राजसमंद में 411, झालावाड़ में 385, भीलवाड़ा में 318, दौसा में 229, टोंक में 218, चित्तौडग़ढ़ में 216, करौली में 164, प्रतापगढ़ में 154, हनुमानगढ़ में 143, जैसलमेर में 120, बांसवाड़ा में 109 कोरोना रोगी मिल चुके हैं।इसके अलावा श्रीगंगानगर में 92, बारां में 77 एवं बूंदी में 35 संक्रमित मिल चुके हैं। अन्य राज्यों से आए प्रवासी नागरिकों में से 6345 संक्रमित मिल चुके हैं। अभी प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामले 6666 हैं।























































































Comments