राजस्थान: कोरोना का बढ़ता दायरा, 711 नए संक्रमितों के साथ 7 मौतें दर्ज
- Rajesh Jain
- Jul 18, 2020
- 2 min read

जयपुर, 18 जुलाई । राजस्थान में कोरोना से शनिवार को सात और मरीजों की मौत हो गई। बाड़मेर में 3, भरतपुर, जोधपुर, पाली व राजसमंद में 1-1 संक्रमित की मौत के साथ कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 553 तक पहुंच गया। शनिवार रात तक अलवर जिले में सर्वाधिक 116 नए संक्रमित बढ़े। जबकि, प्रदेश में 711 नए संक्रमितों का इजाफा हुआ। इन्हें मिलाकर कुल संक्रमितों की संख्या अब 28 हजार 500 हो गई हैं।
शनिवार रात तक अलवर में 117, पाली में 96, जोधपुर में 94, बीकानेर में 67, जयपुर में 61, भरतपुर में 56, कोटा में 54, अजमेर में 39, बाड़मेर में 31, राजसमंद में 20, चूरू में 13, उदयपुर में 12, नागौर में 9, भीलवाड़ा में 7, जैसलमेर में 6, सीकर में 5, दौसा में 4, हनुमानगढ़, झालावाड़ व टोंक में 3-3, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, श्रीगंगानगर व प्रतापगढ़ में 2-2 तथा बूंदी, करौली, सवाई माधोपुर व अन्य प्रदेशों का 1-1 व्यक्ति संक्रमित पाया गया। प्रदेश में अब तक 21 हजार 144 लोग स्वस्थ हो गए हैं और 20 हजार 459 लोग घरों को लौट चुके हैं।

चिकित्सा विभाग के अनुसार अब तक जोधपुर में 4528, जयपुर में 4283, भरतपुर में 2116, पाली में 1843, अलवर में 1650, बीकानेर में 1335, नागौर में 1066, अजमेर में 1017, कोटा में 986, उदयपुर में 958, धौलपुर में 907, बाड़मेर में 856, जालोर में 761, सिरोही में 740, सीकर में 730, डूंगरपुर में 514, चूरू में 499, झुंझुनूं में 494, राजसमंद में 444, झालावाड़ में 393, भीलवाड़ा में 350, दौसा में 235, टोंक में 224, चित्तौडग़ढ़ में 216, करौली में 166, प्रतापगढ़ में 157, हनुमानगढ़ में 146, जैसलमेर में 126, बांसवाड़ा में 111, श्रीगंगानगर में 105 कोरोना रोगी मिल चुके हैं।
इसके अलावा बारां में 78 एवं बूंदी में 36 संक्रमित मिल चुके हैं। अन्य राज्यों से आए प्रवासी नागरिकों में से 6522 संक्रमित हैं। अभी प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामले 6803 हैं।
Comments