राजस्थान में तेजी से बढ़ता कोरोना का ग्राफ, रिकॉर्ड 934 नए संक्रमित मिले
- Rajesh Jain
- Jul 19, 2020
- 2 min read

जयपुर, 19 जुलाई । राजस्थान में रविवार को रिकॉर्ड 934 कोरोना संक्रमित मिले। वही कोरोना से 6 और मरीजों की मौत हो गई। अजमेर व जोधपुर में 2 और नागौर व प्रतापगढ़ में 1-1 संक्रमित की मौत के साथ कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 559 तक पहुंच गया। प्रदेश में जोधपुर में सर्वाधिक 126 और धौलपुर में 104 नए संक्रमित बढ़े। संक्रमितों की संख्या अब 29 हजार 434 हो गई हैं।
जोधपुर और धौलपुर के अलावा अजमेर में 84, बीकानेर में 72, बाड़मेर व पाली में 71-71, जालोर में 70, अलवर में 52, कोटा में 42, भरतपुर में 40, जयपुर में 38, करौली में 24, चूरू में 21, राजसमंद व उदयपुर में 19-19, नागौर में 12, हनुमानगढ़, झालावाड़ व सवाई माधोपुर में 11-11, अन्य प्रदेशों के 8, सीकर में 6, डूंगरपुर में 5, बांसवाड़ा, चित्तौडग़ढ़ व झुंझुनूं में 3-3, भीलवाड़ा, दौसा व प्रतापगढ़ में 2-2 तथा बारां व टोंक में 1-1 व्यक्ति संक्रमित पाया गया। प्रदेश में अब तक 21 हजार 730 लोग स्वस्थ हो गए हैं और 20 हजार 958 लोग घरों को लौट चुके हैं।

चिकित्सा विभाग के अनुसार अब तक जोधपुर में 4654, जयपुर में 4321, भरतपुर में 2156, पाली में 1914, अलवर में 1702, बीकानेर में 1405, नागौर में 1078, अजमेर में 1101, कोटा में 1028, धौलपुर में 1011, उदयपुर में 977, बाड़मेर में 927, जालोर में 831, सिरोही में 740, सीकर में 736, डूंगरपुर में 519, चूरू में 520, झुंझुनूं में 497, राजसमंद में 463, झालावाड़ में 404, भीलवाड़ा में 352, दौसा में 237, टोंक में 225, चित्तौडग़ढ़ में 219, करौली में 190, अन्य प्रदेशों के 179, प्रतापगढ़ में 159, हनुमानगढ़ में 157, जैसलमेर में 126, बांसवाड़ा में 114, श्रीगंगानगर में 105 कोरोना रोगी मिल चुके हैं।
इसके अलावा बारां में 79 एवं बूंदी में 36 संक्रमित मिल चुके हैं। अन्य राज्यों से आए प्रवासी नागरिकों में से 6574 संक्रमित हैं। अभी प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामले 7145 हैं।
Comments