राजस्थान में सीसुब के 5 जवानों समेत 401 संक्रमित मिले
- Rajesh Jain
- Jul 20, 2020
- 2 min read

जयपुर, 20 जुलाई । राजस्थान में कोरोना से सोमवार सुबह तक 4 और मरीजों की मौत हो गई। जोधपुर में 4 संक्रमितों की मौत के साथ कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 563 तक पहुंच गया। प्रदेश में सोमवार सुबह तक सीमा सुरक्षा बल के 5 जवानों समेत 401 नए संक्रमितों का इजाफा हुआ। इन्हें मिलाकर कुल संक्रमितों की संख्या अब 29 हजार 835 हो गई हैं।
प्रदेश के 13 जिलों में संक्रमितों की यह बढ़ोतरी सुबह की रिपोर्ट में अब तक की सबसे ज्यादा है। सोमवार सुबह अलवर में 103, अजमेर में 81, जयपुर में 65, जालोर में 53, बाड़मेर में 29, नागौर में 27, कोटा में 15, जैसलमेर में 8, झालावाड़ में 7, सीमा सुरक्षा बल के 5, सवाई माधोपुर में 4, झुंझुनूं में 3, बूंदी में 1 व्यक्ति संक्रमित पाया गया। प्रदेश में अब तक 21 हजार 866 लोग स्वस्थ हो गए हैं और 21 हजार 94 लोग घरों को लौट चुके हैं।

चिकित्सा विभाग के अनुसार अब तक जोधपुर में 4654, जयपुर में 4386, भरतपुर में 2156, पाली में 1914, अलवर में 1805, बीकानेर में 1407, अजमेर में 1182, नागौर में 1105, कोटा में 1043, धौलपुर में 1011, उदयपुर में 977, बाड़मेर में 956, जालोर में 884, सिरोही में 740, सीकर में 736, चूरू में 520, डूंगरपुर में 519, झुंझुनूं में 500, राजसमंद में 463, झालावाड़ में 411, भीलवाड़ा में 352, दौसा में 237, टोंक में 225, चित्तौडग़ढ़ में 219, करौली में 190, अन्य प्रदेशों के 179, प्रतापगढ़ में 159, हनुमानगढ़ में 157, जैसलमेर में 134, बांसवाड़ा में 114, श्रीगंगानगर में 105 कोरोना रोगी मिल चुके हैं। इसके अलावा बारां में 79 एवं बूंदी में 37 संक्रमित मिल चुके हैं। अन्य राज्यों से आए प्रवासी नागरिकों में से 6606 संक्रमित हैं। अभी प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामले 7406 हैं।
Comentarios