राजस्थान में 351 नए संक्रमित मिले छह और मौतें
- Rajesh Jain
- Jul 21, 2020
- 2 min read

जयपुर, 21 जुलाई । राजस्थान में मंगलवार को 20 जिलों में 351 कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं कोरोना से छह और लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में पाली के 3, उदयपुर के 2 तथा धौलपुर का एक मरीज है। प्रदेश में मृतकों का आंकड़ा 574 तक पहुंच गया है। कुल संक्रमितों की संख्या अब 30 हजार 741 हो गई हैं।
मंगलवार सुबह तक अलवर में 103, जालोर में 43, नागौर में 32, अजमेर में 27, सिरोही में 23, जयपुर व सीकर में 20-20, दौसा में 18, कोटा में 15, हनुमानगढ़ में 10, श्रीगंगानगर, उदयपुर व टोंक में 7-7, डूंगरपुर में 5, सवाई माधोपुर में 4, झुंझुनूं व भीलवाड़ा में 3-3 तथा बूंदी, बारां, बांसवाड़ा व अन्य प्रदेशों का 1-1 व्यक्ति संक्रमित मिला। प्रदेश में अब तक 22 हजार 299 लोग स्वस्थ हो गए हैं और 21 हजार 494 लोग घरों को लौट चुके हैं।

चिकित्सा विभाग के अनुसार अब तक जोधपुर में 4832, जयपुर में 4425, भरतपुर में 2181, पाली में 2057, अलवर में 1911, बीकानेर में 1433, अजमेर में 1220, नागौर में 1137, कोटा में 1061, धौलपुर में 1022, उदयपुर में 1011, बाड़मेर में 995, जालोर में 927, सिरोही में 763, सीकर में 756, डूंगरपुर में 524, चूरू में 522, झुंझुनूं में 503, राजसमंद में 471, झालावाड़ में 411, भीलवाड़ा में 360, दौसा में 259, टोंक में 233, करौली में 228, चित्तौडग़ढ़ में 219, अन्य प्रदेशों के 181, हनुमानगढ़ में 167, प्रतापगढ़ में 159, जैसलमेर में 144, बांसवाड़ा में 115, श्रीगंगानगर में 112 कोरोना रोगी मिल चुके हैं। इसके अलावा बारां में 80 एवं बूंदी में 38 संक्रमित मिल चुके हैं। अन्य राज्यों से आए प्रवासी नागरिकों में से 6744 संक्रमित हैं। अभी प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामले 7868 हैं।
コメント