राज./ जोधपुर में रिकार्ड 243 नए मरीज बढ़े, 11 मौतों के साथ 886 नए संक्रमित
- Rajesh Jain
- Jul 23, 2020
- 2 min read

जयपुर, 23 जुलाई । पश्चिमी राजस्थान की अर्थव्यवस्था के महत्वपूर्ण केन्द्र जोधपुर जिले में गुरुवार को एक ही दिन में सर्वाधिक नए संक्रमित मिलने का रिकार्ड टूट गया। यहां बुधवार को सर्वाधिक 212 संक्रमित मिले थे, जबकि गुरुवार को जिले में 243 नए मरीज मिले। प्रदेश में गुरुवार को कोरोना से 11 और लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में अलवर व बीकानेर में 3-3, पाली में 2, जालोर, जोधपुर व नागौर का 1-1 मरीज शामिल है। अब प्रदेश में मृतकों का आंकड़ा 594 तक पहुंच गया है। गुरुवार रात तक 886 नए संक्रमितों के साथ अब कुल संक्रमित 33 हजार 220 हो गए हैं।
गुरुवार रात तक जोधपुर में सर्वाधिक 243, अलवर में 133, जयपुर में 95, पाली में 54, अजमेर में 43, सीकर में 42, बीकानेर व कोटा में 41-41, भरतपुर में 36, नागौर में 28, डूंगरपुर में 17, भीलवाड़ा व श्रीगंगानगर में 15-15, बाड़मेर में 12, उदयपुर में 11, बारां में 10, बूंदी में 9, चूरु व हनुमानगढ़ में 6-6, बांसवाड़ा, करौली व सिरोही में 5-5, दौसा व सवाई माधोपुर में 3-3, जैसलमेर, झालावाड़ व टोंक में 2-2 तथा चित्तौडग़ढ़ व झुंझनूं में 1-1 व्यक्ति संक्रमित मिला। प्रदेश में अब तक 23 हजार 815 लोग स्वस्थ हो गए हैं और 22 हजार 905 लोग घरों को लौट चुके हैं।

चिकित्सा विभाग के अनुसार अब तक जोधपुर में 5398, जयपुर में 4626, भरतपुर में 2281, अलवर में 2227, पाली में 2204, बीकानेर में 1607, अजमेर में 1351, नागौर में 1212, कोटा में 1161, बाड़मेर में 1089, धौलपुर में 1077, उदयपुर में 1056, जालोर में 990, सीकर में 833, सिरोही में 791, डूंगरपुर में 548, चूरू में 541, झुंझुनूं में 512, राजसमंद में 492, झालावाड़ में 433, भीलवाड़ा में 431, दौसा में 273, करौली में 250, टोंक में 247, चित्तौडग़ढ़ में 225, हनुमानगढ़ में 183, अन्य प्रदेशों के 182, प्रतापगढ़ में 162, जैसलमेर में 159, बांसवाड़ा में 122, श्रीगंगानगर में 130 कोरोना रोगी मिल चुके हैं। इसके अलावा बारां में 91 एवं बूंदी में 49 संक्रमित मिल चुके हैं। अन्य राज्यों से आए प्रवासी नागरिकों में से 6975 संक्रमित हैं। अभी प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामले 8811 हैं।
Comments