अलवर 313, जोधपुर 271 सहित राजस्थान में रिकॉर्ड 1120 संक्रमित मिले
- Rajesh Jain
- Jul 25, 2020
- 2 min read

जयपुर, 25 जुलाई । राजस्थान में कोरोना संक्रमण का फैलाव होने के बाद शनिवार को एक ही दिन में नए संक्रमितों का आंकड़ा पहली बार एक हजार के पार पहुंचा। प्रदेश में शनिवार को 1120 नए संक्रमितों का इजाफा हुआ, जबकि 11 मरीजों की मौत हो गई। मरने वालों में अजमेर के 6, कोटा के 3 तथा झुंझुनूं व नागौर का 1-1 मरीज शामिल है। अब प्रदेश में मृतकों का आंकड़ा 613 तक पहुंच गया है। प्रदेश में अब कुल संक्रमित 35 हजार 298 हो गए हैं।
शनिवार को अलवर में सर्वाधिक 313, जोधपुर में 271, जयपुर में 93, कोटा में 80, अजमेर में 67, बाड़मेर में 56, भीलवाड़ा में 46, भरतपुर व पाली में 29-29, बीकानेर में 27, राजसमंद में 18, बांसवाड़ा में 16, करौली में 15, बूंदी में 12, उदयपुर में 10, सवाई माधोपुर में 6, धौलपुर, झालावाड़ व झुंझुनूं में 5-5, हनुमानगढ़ व जालोर में 4-4, डूंगरपुर में 3, चित्तौडग़ढ़, दौसा व श्रीगंगानगर में 2-2 नए व्यक्ति संक्रमित मिले। प्रदेश में अब तक 25 हजार 306 लोग स्वस्थ हो गए हैं और 24 हजार 204 लोग घरों को लौट चुके हैं।

चिकित्सा विभाग के अनुसार अब तक जोधपुर में 5827, जयपुर में 4803, अलवर में 2764, भरतपुर में 2331, पाली में 2324, बीकानेर में 1696, अजमेर में 1481, कोटा में 1263, नागौर में 1230, बाड़मेर में 1167, धौलपुर में 1098, उदयपुर में 1087, जालोर में 1033, सीकर में 845, सिरोही में 791, चूरू में 563, डूंगरपुर में 559, झुंझुनूं में 528, राजसमंद में 515, भीलवाड़ा में 485, झालावाड़ में 441, दौसा में 279, करौली में 278, टोंक में 252, चित्तौडग़ढ़ में 228, हनुमानगढ़ में 187, अन्य प्रदेशों के 182, प्रतापगढ़ में 166, जैसलमेर में 159, श्रीगंगानगर में 139, बांसवाड़ा में 138, बारां में 102 व बूंदी में 62 कोरोना रोगी मिल चुके हैं। अन्य राज्यों से आए प्रवासी नागरिकों में से 7204 संक्रमित हैं। अभी प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामले 9379 हैं।
Comments