राजस्थान : 406 नए पॉजिटिव केस सामने आए, 7 लोगों की मौत
- Rajesh Jain
- Jul 28, 2020
- 3 min read

जोधपुर में कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति खुलेआम घूमता गिरफ्तार, 22 जुलाई को संक्रमित पाया गया था
राज्य में कोरोना से 26878 लोग रिकवर हो चुके, इसमें से 25706 को डिस्चार्ज किया जा चुका
राजस्थान में मंगलवार को कोरोना के 406 नए मामले सामने आए। इनमें अलवर में 179, जयपुर में 44, अजमेर में 42, नागौर में 36, भीलवाड़ा में 26, बाड़मेर में 16, कोटा में 15, गंगानगर में 14, झुंझुनू में 13, बांसवाड़ा में 11, बारां में 4, दौसा में 2, सवाई माधोपुर और झालावाड़ में 1-1 संक्रमित मिला। साथ ही दूसरे राज्य से आए 2 लोग भी पॉजिटिव मिले। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 37970 पहुंच गई। वहीं, 7 लोगों की मौत भी हो गई। इनमें पाली में 3, जोधपुर में 2, जयपुर और दूसरे राज्य से आए 1-1 व्यक्ति की मौत हो गई। जिसके बाद कुल मौत का आंकड़ा 640 पहुंच गया।

राजस्थान: सभी 33 जिलों तक पहुंचा संक्रमण
प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जोधपुर में हैं। यहां 6297 (इनमें 47 ईरान से आए) संक्रमित हैं। इसके अलावा जयपुर में 5000 (2 इटली के नागरिक), भरतपुर में 2392, पाली में 2412, अलवर में 3340, बीकानेर में 1789, नागौर में 1353, अजमेर में 1638, कोटा में 1411, उदयपुर में 1142, धौलपुर में 1149, बाड़मेर में 1250, जालौर में 1067, सिरोही में 833, सीकर में 898, डूंगरपुर में 565, चूरू में 608, संक्रमित हैं। झुंझुनूं में 591, राजसमंद में 566, भीलवाड़ा में 537, झालावाड़ में 492, टोंक में 262, चित्तौड़गढ़ में 240, जैसलमेर में 178 (इनमें 14 ईरान से आए), बांसवाड़ा में 159 मरीज मिले हैं। इसके अलावा, दौसा में 293, बारां में 123, सवाई माधोपुर में 185, करौली में 305, हनुमानगढ़ में 199, प्रतापगढ़ में 168 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। श्रीगंगानगर में 174, बूंदी में 110 पॉजिटिव मिला। जोधपुर में बीएसएफ के 59 जवान भी पॉजिटिव मिल चुके हैं। दूसरे राज्यों से आए 185 लोग पॉजिटिव मिले।
अब तक 640 लोगों की मौत
राजस्थान में कोरोना से अब तक 640 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 183 की मौत हुई। इसके अलावा, जोधपुर में 80, भरतपुर में 51, अजमेर में 38, कोटा में 33, बीकानेर में 34, नागौर में 23, पाली में 27, धौलपुर में 15, उदयपुर में 12 और सिरोही में 11 मरीजों की जान गई है।
इसके अलावा, अलवर में 14, सवाई माधोपुर और बाड़मेर में 10-10, सीकर में 8, चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा में 6-6, बारां, झुंझुनू, राजसमंद और करौली में 5-5, टोंक, जालौर, गंगानगर और दौसा में 3-3, प्रतापगढ़, चूरू और बांसवाड़ा 2-2, हनुमानगढ़ और डूंगरपुर में 1-1 की मौत हो चुकी है। वहीं, दूसरे राज्यों के 35 मरीजों की भी मौत हुई है।
राज्य में अब तक 14 लाख से ज्यादा सैंपल जांचे गए हैं। इनमें कुल 37970 पॉजिटव मिले हैं। 26878 लोग रिकवर हो चुके। इसमें से 25706 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब राज्य में कुल 10452 एक्टिव केस ही बचे हैं।
खुलेआम घूम रहा था कोरोना पॉजिटिव, गिरफ्तार जोधपुर में किला रोड पर कोरोना रोगी के खुलेआम घूमने पर नागौरी गेट पुलिस ने गिरफ्तार किया। वह 22 जुलाई को संक्रमित आया था। वहीं चौहाबो पुलिस ने पाल रोड वासी कोरोना रोगी घनश्याम गिदवानी पुत्र मूलचंद पर बाहर निकल लोगों से मिलकर संक्रमण फैलाने का केस दर्ज किया। प्रतापनगर पुलिस ने संजय गांधी कॉलोनी गली- 2 में होम आइसोलेशन में रखे नेमीचंद जीनगर के घर के बाहर घूमने पर केस दर्ज किया। लूणी पुलिस ने नंदवान गांव में होम आइसोलेशन में रह रहे दशरथ सिंह के खिलाफ घर से बाहर घूमते पाए जाने पर केस दर्ज किया। इधर सदर बाजार पुलिस ने भिश्तियों का बास कबूतरों का चौक क्षेत्र में होम क्वारेंटाइन किए गए मोहम्मद आसिफ को बाहर घूमते हुए पकड़ा और केस दर्ज किया।
Comments