राजस्थान में तेजी से बढ़ता कोरोना का प्रकोप, आज 1072 नए मामले
- Rajesh Jain
- Jul 28, 2020
- 1 min read

जयपुर 28 जुलाई । राजस्थान में मंगलवार को कोरोना के 1072 नए मामले सामने आए। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 38636 पहुंच गई। जिसमें 10,675 सक्रिय मामले, 27,317 स्वस्थ हो गए । मंगलवार को सर्वाधिक अलवर में 200, जोधपुर में 134, जयपुर में 83, अजमेर में 98 पॉजिटिव मिले। वहीं, 11 लोगों की मौत भी हो गई। जिसके बाद कुल मौत का आंकड़ा 644 पहुंच गया।


Comments