राजस्थान में कोरोना के 1144 नए संक्रमित बढ़े, 10 मौतें
- Rajesh Jain
- Jul 29, 2020
- 2 min read

जयपुर, 29 जुलाई । राजस्थान में बुधवार को कोरोना संक्रमण के कारण 10 और मरीजों की मौत हो गई। मरने वालों में पाली के 3, बीकानेर व अन्य प्रदेशों के 2-2 तथा अलवर, चूरु व करौली का 1-1 मरीज शामिल है। इन्हें मिलाकर अब प्रदेश में मृतकों का आंकड़ा 654 हो गया है। बुधवार रात तक प्रदेश में 1144 नए संक्रमितों के साथ कुल कोरोना संक्रमित 39 हजार 780 हो चुके हैं। बुधवार को अलवर में सर्वाधिक 253, जोधपुर में 154, जयपुर में 102, उदयपुर में 79, पाली में 76, सीकर में 57, बाड़मेर में 53, भरतपुर में 51, अजमेर में 47, कोटा में 45, भीलवाड़ा में 29, सिरोही में 27, जालोर व राजसमंद में 24-24, श्रीगंगानगर में 19, बांसवाड़ा व नागौर में 17-17, चूरु में 16, डूंगरपुर में 11, दौसा में 10, झुंझुनूं में 7, हनुमानगढ़ में 6, झालावाड़ में 5, बारां में 4, बूंदी व सवाई माधोपुर में 3-3, चित्तौडग़ढ़ व करौली में 2-2 तथा प्रतापगढ़ में 1 नया संक्रमित मिला। प्रदेश में अब तक 28 हजार 309 लोग स्वस्थ हो गए हैं और 27 हजार 32 लोग घर लौट आए हैं।

चिकित्सा विभाग के अनुसार अब तक जोधपुर में 6538, जयपुर में 5139, अलवर में 3614, पाली में 2503, भरतपुर में 2476, बीकानेर में 1869, अजमेर में 1741, कोटा में 1456, नागौर में 1381, बाड़मेर में 1343, उदयपुर में 1250, धौलपुर में 1171, जालोर में 1115, सीकर में 975, सिरोही में 860, चूरू में 660, झुंझुनूं में 598, राजसमंद व भीलवाड़ा में 594-594, डूंगरपुर में 584, झालावाड़ में 500, करौली में 326, दौसा में 304, टोंक में 265, चित्तौडग़ढ़ में 244, श्रीगंगानगर में 207, हनुमानगढ़ में 205, अन्य प्रदेशों के 185, प्रतापगढ़ व बांसवाड़ा में 176-176, जैसलमेर में 171, बारां में 128 और बूंदी में कोरोना के 122 मरीज मिल चुके हैं। अन्य राज्यों से आए प्रवासी नागरिकों में से 7555 संक्रमित हैं। अभी प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामले 10,817 है।
Comments