लगातार दूसरे दिन फिर हुआ ब्याबर में कोराना विस्फोट, 6 और आए पोजीटीव
- Desh Ki Dharti

- Jun 23, 2020
- 1 min read

ब्याबर, 23 जून।
ब्याबर में लगातार दूसरे दिन हुआ कोराना विस्फोट,नगर में एक साथ आये 6 कोराना संक्रमित पोजेटिव, मृतक बुजुर्ग महिला के दो पोते भी निकले कोराना पोजेटिव।
कोराना विस्फोट में आये 6केस सामने ,जिसमे 65 वर्षीय बुजुर्ग प्रताप नगर से,वंही रविवार को पोजेटिव पाई गई बुजुर्ग महिला के दो पोते ,एक 45वर्षीय पुरुष जटिया कॉलोनी से तो मास्टर कॉलोनी से कल मिली पोजेटिव महिला के पुत्र व पोती की आज रिपोर्ट पोजेटिव पाई गई,एक केस 38 वर्षीय पुरुष साकेत नगर निवासी पोजेटिव आया है।
अब ब्याबर में कोराना संक्रमितों का 68 पर आंकड़ा पहुंच गया है जो कही न कही प्रशासन व जनता की चिंता को बढ़ा गया है।
नगर में लगातार दो दिनों में कोराना विस्फोट से नगरवासी खासे चिंतित,आमजन की चिंता की लकीरें व दिल की धड़कनें हुई तेज।























































































Comments