top of page

राजस्थान: अनलॉक-1 का 11वां दिन / 51 नए पॉजिटिव केस आए


ree

जयपुर. राजस्थान में गुरुवार को कोरोना के 51 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें जयपुर में 16, अजमेर में 14, झुंझुनू में 8, अलवर, झालावाड़ और कोटा में 2-2, बारां, भरतपुर, बीकानेर, चूरू, गंगानगर, सवाई माधोपुर और टोंक में 1-1 संक्रमित मिला। जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 11651 पहुंच गया। वहीं, 5 लोगों की मौत भी हो गई। इनमें जयपुर में 2, भरतपुर, दौसा और राज्य के बाहर से आए 1-1 व्यक्ति की मौत हो गई। जिसके बाद मौत का कुल आंकड़ा 264 पहुंच गया।

युवक पॉजिटिव, उसी नाम के दूसरे युवक को लाकर कोविड हॉस्पिटल में भर्ती करवाया, सुबह पता चला तो असली पॉजिटिव को लाए बीकानेर में कोरोना को लेकर गंभीर लापरवाही सामने आई है। जिले के मोमासर गांव में कैंप लगाकर 277 लोगों के सैंपल लिए गए थे उनमें से एक युवक में बीमारी की पुष्टि हुई। मंगलवार रात को ही उसे मोमासर से लाकर कोविड हॉस्पिटल में भर्ती करवा दिया। हैरानी तब हुई जब सुबह पता चला कि जिसकी पॉजिटिव रिपोर्ट थी उसकी जगह उसी नाम के दूसरे युवक को ले जाकर भर्ती करवा दिया है। आनन-फानन में पॉजिटिव युवक को ले जाकर कोविड हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। इसकी जगह गलती से रखे गए युवक को वहां से हटाया।

जोधपुर पैतृक, पारंपरिक या समाज के श्मशान घाट पर हो सकेगा कोरोना मृतक का अंतिम संस्कार

कोरोना वायरस से होने वाली मौत या किसी की मौत के बाद सैंपल पॉजिटिव आने पर अंतिम संस्कार स्थल में छूट दी गई है। अब पैतृक, पारंपरिक या समाज के श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया जा सकेगा, जबकि अब तक सिवांची गेट स्थित श्मशान घाट में ही मृतक की अंत्येष्टि हो रही थी। कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने 22 मई के आदेश में संशोधन कर लाेगाें काे यह राहत दी है। 22 मई के आदेश के अनुसार अंत्येष्टि में परिजनों को शामिल करने की छूट रहेगी, लेकिन तय गाइडलाइन के अनुसार शव परिजनों को नहीं सौंपा जाएगा। अंतिम संस्कार के लिए प्रशासन ने नगर निगम की टीम गठित की हुई है, जाे मृतक के धर्म के अनुसार उसकी अंत्येष्टि करती है। गाइडलाइन में पहले यह भी संशोधन किया गया कि अंतिम संस्कार में परिवार की सहमति से किसी अन्य सरकारी या गैर सरकारी सदस्य को शामिल किया जा सकेगा, लेकिन संख्या चार से ज्यादा नहीं होगी और लिखित सहमति देनी होगी।


ree

राजस्थान: सभी 33 जिलों तक पहुंचा संक्रमण

  • प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 2429 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 2032 (इनमें 47 ईरान से आए), भरतपुर में 894, पाली में 685, उदयपुर में 590, कोटा में 537, नागौर में 520, डूंगरपुर में 383, अजमेर में 394, झालावाड़ में 337, सीकर में 318, चित्तौड़गढ़ में 199, सिरोही में 219, टोंक में 176, जालौर में 185, भीलवाड़ा में 181, राजसमंद में 165, झुंझुनूं में 192, चूरू में 176, बीकानेर में 118, जैसलमेर में 91 (इनमें 14 ईरान से आए), बांसवाड़ा में 90, बाड़मेर में 112, मरीज मिले हैं।

  • अलवर में 173, धौलपुर में 74, दौसा में 74, बारां में 62, सवाई माधोपुर में 46, करौली में 34, हनुमानगढ़ में 30, प्रतापगढ़ में 14 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। श्रीगंगानगर में 12, बूंदी में 9 पॉजिटिव मिला। जोधपुर में बीएसएफ के 50 जवान भी पॉजिटिव मिल चुके हैं। वहीं दूसरे राज्यों से आए 50 लोग पॉजिटिव मिले।

  • राजस्थान में कोरोना से अब तक 264 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 121 की मौत हुई। इसके अलावा, जोधपुर में 26, कोटा में 18, अजमेर में 11, भरतपुर में 10, नागौर में 8, पाली में 7, बीकानेर, सवाई माधोपुर और सीकर में 5-5, चित्तौड़गढ़ में 4, भीलवाड़ा, बारां, सिरोही और करौली में 3-3, दौसा, बांसवाड़ा, जालौर और अलवर में 2-2, धौलपुर, झुंझुनू, राजसमंद, उदयपुर, चूरू, प्रतापगढ़ और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है। वहीं दूसरे राज्य से आए 16 व्यक्ति की भी मौत हुई है।

  • 2791 एक्टिव केस: राज्य में अब तक कुल 5 लाख 40 हजार से ज्यादा सैंपल जांचे गए हैं। इनमें अब तक कुल 11651 पॉजिटव मिले हैं। वहीं, 8596 लोग रिकवर हो चुके हैं। इसमें से 8221 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब राज्य में कुल 2791 एक्टिव केस ही बचे हैं। 

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page