राज्य में 300 के पार हुआ मौत का आंकड़ा, 287 नए केस सामने आए
- Rajesh Jain
- Jun 15, 2020
- 3 min read
Updated: Jun 16, 2020

राज्य में अब तक कुल 5 लाख 98 हजार से ज्यादा सैंपल जांचे गए, इनमें कुल 12,772 पॉजिटव मिले
सरकार का ऐलान- पड़ोसी राज्य भी राजस्थान में रोज 5 हजार तक कोरोना टेस्ट करवा सकते हैं
जयपुर. राजस्थान में सोमवार को कोरोना के 287 नए मामले सामने आए। इनमें पाली में 46, जयपुर में 41, अलवर में 38, धौलपुर में 33, जोधपुर में 20, सीकर में 19, झुंझुनू में 18, सिरोही और बाड़मेर में 10-10, जालौर में 9, हनुमानगढ़ में 7, श्रीगंगानगर में 6, सवाई माधोपुर में 5, कोटा और चूरू में 3-3, अजमेर में 5, नागौर, करौली, बीकानेर, भीलवाड़ा और भरतपुर में 2-2, बूंदी, दौसा, टोंक और उदयपुर में 1-1 संक्रमित मिला।
इसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 12981 पहुंच गया। वहीं, 9 व्यक्तियों की मौत हो गई। इनमें जयपुर में 4, राज्य के बाहर से आए 3, भरतपुर और उदयपुर में 1-1 संक्रमित मरीज की मौत हुई। इसके बाद मौत का कुल आंकड़ा 301 पहुंच गया। राहत की बात यह रही की सोमवार को कोरोना से 219 मरीज रिकवर हुए। 277 को डिस्चार्ज किया गया। राज्य में कुल 2895 एक्टिव केस बचे हैं। यानी कुल संक्रमितों का यह सिर्फ 22 प्रतिशत है।
जिला अस्पतालों में पाइपलाइन से ऑक्सीजन सप्लाई कोरोना संकट के बीच राजस्थान अपने पड़ोसी राज्यों के कोरोना मरीजों की जांच के लिए आगे आया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को ऐलान किया कि महामारी के इस काल में जरूरत होने पर पड़ोसी राज्य यूपी, दिल्ली, मध्यप्रदेश, पंजाब, हरियाणा और गुजरात रोज 5 हजार टेस्ट तक राजस्थान में करवा सकेंगे। सीएम ने यह भी ऐलान किया कि अब प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों में जुलाई अंत तक सिलेंडर के बजाय पाइप लाइन के जरिए मरीजों को ऑक्सीजन सप्लाई होगी।
राजस्थान: सभी 33 जिलों में पहुंचा संक्रमण
प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 2575 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 2248 (इनमें 47 ईरान से आए), भरतपुर में 1000, पाली में 809, उदयपुर में 604, कोटा में 548, नागौर में 554, डूंगरपुर में 388, अजमेर में 429, झालावाड़ में 342, सीकर में 395, चित्तौड़गढ़ में 201, सिरोही में 308, टोंक में 181, जालौर में 202, भीलवाड़ा में 192, राजसमंद में 166, झुंझुनूं में 236, चूरू में 192, बीकानेर में 132, जैसलमेर में 95 (इनमें 14 ईरान से आए), बांसवाड़ा में 90, बाड़मेर में 143, मरीज मिले हैं।अलवर में 300, धौलपुर में 187, दौसा में 88, बारां में 62, सवाई माधोपुर में 63, करौली में 44, हनुमानगढ़ में 43, प्रतापगढ़ में 14 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। श्रीगंगानगर में 26, बूंदी में 10 पॉजिटिव मिला। जोधपुर में बीएसएफ के 50 जवान भी पॉजिटिव मिल चुके हैं। वहीं दूसरे राज्यों से आए 64 लोग पॉजिटिव मिले।
राजस्थान में कोरोना से अब तक 301 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 137 की मौत हुई। इसके अलावा, जोधपुर में 27, कोटा में 18, भरतपुर में 18, अजमेर में 12, नागौर में 8, पाली में 8, चित्तौड़गढ़, बीकानेर, सवाई माधोपुर और सीकर में 5-5, बारां और सिरोही में 4-4, भीलवाड़ा और करौली में 3-3, उदयपुर, दौसा, बांसवाड़ा, जालौर और अलवर में 2-2, गंगानगर, धौलपुर, झुंझुनू, राजसमंद, चूरू, प्रतापगढ़ और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है। वहीं दूसरे राज्य से आए 21 व्यक्ति की भी मौत हुई है।
2895 एक्टिव केस: राज्य में अब तक कुल 6 लाख से ज्यादा सैंपल जांचे गए हैं। इनमें अब तक कुल 12981 पॉजिटव मिले हैं। वहीं, 9785 लोग रिकवर हो चुके। जिसमें से 9562 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब राज्य में कुल 2895 एक्टिव केस ही बचे हैं।

Comentários