राजस्थान : कोरोना के सक्रिय मामलों में तेजी, रिकवरी में कमी
- Rajesh Jain
- Jul 23, 2020
- 2 min read

जयपुर, 23 जुलाई । राजस्थान में कोरोना संक्रमण से पीड़ित मरीजों व इस महामारी से मुक्ति पाने वाले मरीजों के बीच आंकड़ों की खाई लगातार बढ़ती जा रही है। रोजाना जितनी तेजी से नए संक्रमित मिल रहे हैं, उसके मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कम हो रही है। नतीजतन, संक्रमित मरीजों की तादाद बढ़ रही है। प्रदेश में गुरुवार सवेरे तक कोरोना के सक्रिय मामलों की तादाद बढक़र 8 हजार 587 हो गई है।
प्रदेश के जोधपुर, अलवर, बीकानेर, जयपुर और पाली में सबसे अधिक सक्रिय मामले है। जोधपुर जिले में सबसे अधिक 1526 सक्रिय मामले है। इसके बाद अलवर में 1138, बीकानेर में 691 और जयपुर में 938 ऐसे मरीज है, जो अभी भी अलग-अलग अस्पतालों में अपना उपचार करवा रहे हैं। राज्य में अनलॉक 1.0 में कोरोना के सक्रिय मामलों की तादाद लगभग 3 हजार थी, जो अब अनलॉक 2.0 में 8 हजार से अधिक हो गई है।
प्रदेश के 18 जिलों में सबसे अधिक सक्रिय मामले है। अजमेर में 539, अलवर में 1138, बाड़मेर में 484, भरतपुर में 259, भीलवाड़ा में 127, बीकानेर में 691, चूरु में 101, धौलपुर में 222, जयपुर में 938, जालोर में 264, जोधपुर में 1526, करौली में 123, कोटा में 294, नागौर में 240, पाली में 584, राजसमंद में 106, सिरोही में 124, उदयपुर में 171 तथा अन्य प्रदेशों के 107 नागरिक व सीमा सुरक्षा बल के 7 जवान अभी संक्रमित हैं।
प्रदेश में बांसवाड़ा एकमात्र ऐसा जिला हैं, जहां गुरुवार सवेरे तक कोरोना के सक्रिय मामले महज 9 के आंकड़े पर है। जबकि, बारां में 13, बूंदी में 14, चित्तौडग़ढ़ में 12, दौसा व डूंगरपुर में 46-46, श्रीगंगानगर में 51, हनुमानगढ़ में 82, जैसलमेर में 42, झालावाड़ में 49, झुंझुनूं में 21, प्रतापगढ़ में 22, सवाई माधोपुर में 34, सीकर में 76 व टोंक में कोरोना के 25 सक्रिय मामले हैं।
बारह जिले एक हजार पार, छह जिले 500 के पार
प्रदेश में 12 जिले अब एक हजार और 6 जिले 500 के आंकड़े को पार कर चुके हैं। जोधपुर में 5260, जयपुर में 4582, भरतपुर में 2245, पाली में 2150, अलवर में 2186, बीकानेर में 1566, अजमेर में 1338, नागौर में 1184, कोटा में 1161, धौलपुर व बाड़मेर में 1077-1077, उदयपुर में 1045 मामले सामने आ चुके हैं। जबकि, जालोर में 990, सीकर में 791, सिरोही में 786, डूंगरपुर में 531, चूरू में 535, झुंझुनूं में 512 मरीज पंजीबद्ध हो चुके हैं।
Comentários