top of page

देह व्यापार में गिरफ्तार युवती पॉजिटिव, पुलिस महकमे में मचा हडक़म्प


ree

उदयपुर 4 जुलाई । उदयपुर में शनिवार सुबह आई कोरोना जांच रिपोर्ट ने एक बार फिर सभी को चौंका दिया है। इस रिपोर्ट में 17 संक्रमित सामने आए हैं और इनमें दो दिन पूर्व ही छापेमारी में पीटा एक्ट के तहत गिरफ्तार मुल्जिम युवती भी शामिल है। आरोपित महिला के पॉजिटिव आने के बाद पुलिस महकमे में हडक़म्प मच गया है। डिप्टी व दो थानों के एसएचओ सहित दो दर्जन पुलिसकर्मियों को क्वारंटीन (एकांतवास) में भेजा गया है। इससे पहले, शुक्रवार देर रात जयपुर से उदयपुर आकर संक्रमित हुए व्यक्ति की मृत्यु हो गई।


सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी के अनुसार शनिवार सुबह सामने आए 17 संक्रमितों के साथ अब तक उदयपुर जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या का आंकड़ा 771 पहुंच गई है।

नए संक्रमितों में से एक सुखेर थाने की आरोपित है जिसे दो दिन पहले ही छापा कार्रवाई के दौरान देह व्यापार के आरोप (पीटा एक्ट) में गिरफ्तार किया गया था ।


डिप्टी और दो एसएचओ सहित दो दर्जन पुलिसकमियों को एकांतवास में भेजा

इधर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपालस्वरूप मेवाड़ा ने बताया कि देह व्यापार के धंधे पर अंकुश लगाने के लिए घंटाघर व सुखेर थाने की टीमों ने कार्रवाई की थी। गिरफ्तार आरोपितों का कोरोना टेस्ट कराया गया था। इनमें सुखेर थाने में गिरफ्तार चार महिलाओं में से एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद पुलिस उपअधीक्षक स्तर की एक अधिकारी सहित, सुखेर थाने के एसएचओ व अन्य 11 जने जिनमें महिला कांस्टेबल भी शामिल हैं, सभी को कोरोना संक्रमण से बचाव के मद्देनजर एकांतवास में भेज दिया गया है। इसी तरह घंटाघर एसएचओ व कार्रवाई में शामिल अन्य कांस्टेबलों को भी एकांतवास में भेजा गया है।

मेवाड़ा ने बताया कि आरोपित महिला को कोर्ट में पेश कर दिया गया था जहां से उसे जमानत मिल गई थी। उसके मोबाइल नंबर से उसे ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है। उसे पकडऩे के बाद उसके सम्पर्क में आने वाले पहले और बाद के सभी की सूची बनाई जाएगी और कोरोना की जांच कराई जाएगी।


Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page