देश में आज से लागू अनलॉक 1.0
- pradeep jain

- Jun 1, 2020
- 2 min read

देश में आज से अनलॉक 1 लागू हो गया है। इस दौरान सरकार ने कई रियायतें देने का ऐलान किया है। हालांकि कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सावधानी और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना पहले से ज्यादा जरूरी होगा। रेलवे ने रविवार को कहा कि 200 विशेष यात्री ट्रेनों का परिचालन शुरू होने से कुछ घंटे पहले झारखंड, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र ने इन सेवाओं के बारे में आपत्ति जाहिर की है।
सूत्रों ने बताया कि मामले के समाधान के लिए रेलवे मुख्यालय में एक उच्च-स्तरीय बैठक चल रही है। उन्होंने संकेत दिये कि तीन राज्यों ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर चिंता जताई है और इसे ट्रेनों के परिचालन के लिए उनके विरोध का कारण माना जा रहा है।
रेलवे के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘झारखंड, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र ने योजना के अनुसार इन ट्रेनों को चलाने या ठहराव की संख्या को लेकर आपत्ति जाहिर की है। राज्यों के साथ मामले पर विचार-विमर्श किया जा रहा है। इस संबंध में किसी भी अन्य घटनाक्रम के बारे में बताया जायेगा।’’ रेलवे ने एक जून से 200 विशेष यात्री ट्रेनों को चलाने का फैसला लिया है।देश में रविवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 8,380 नए मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,82,143 हो गए हैं जबकि मृतक संख्या बढ़कर 5,164 हो गई है।
यह लगातार दूसरा दिन है जब देश में संक्रमितों की संख्या में 8 हजार का इजाफा हुआ है। वहीं लगातार तीसरे दिन नए संक्रमितों के मिलने का रिकॉर्ड टूटा है। जहां गुरुवार-शुक्रवार के बीच देश में 7466 नए मामले आए थे, वहीं एक दिन पहले 8332 केस दर्ज हुए थे। आज लगातार तीसरे दिन संक्रमितों की संख्या में उछाल आया है। देश में देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है। यहां अब पीड़ितों की संख्या 65 हजार के पार है।























































































Comments