top of page

कोरोना राजस्थान:आज सबसे ज्यादा 242 नए पॉजिटिव मिले, 5 की मौत


ree

जयपुर. राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव केस लगातार सामने आ रहे हैं। रविवार को 24 जिलों में सबसे ज्यादा 242 नए केस सामने आए। इनमें जयपुर में 60 (26 सेंट्रल जेल और 3 जयपुर जिला जेल के कैदी संक्रमित), जोधपुर में 43, डूंगरपुर में 18, उदयपुर में 17, पाली में 14, चूरू में 13, नागौर में 11, सिरोही और राजसमंद में 10-10, सीकर में 12, कोटा, बीकानेर और भीलवाड़ा में 5-5, बाड़मेर में 4, जालौर में 3, चित्तौड़गढ़, अलवर और झुंझुनू में 2-2, झालावाड़, अजमेर, दौसा, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर और करौली में 1-1 संक्रमित मिला। जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 5202 पहुंच गया। वहीं, पांच लोगों की मौत भी हो गई। इनमें जयपुर में 2, बीकानेर, भरतपुर और कोटा में 1-1 की मौत हुई। जिसके बाद कुल मौतों का आंकड़ा 131 पहुंच गया। इस बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को बताया कि श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने और जरूरत पड़ने पर आर्थिक मदद देने की तैयारी कर ली है। प्रदेश में ऑनलाइन ‘लेबर एम्पलॉयमेंट एक्सचेंज' बनाया जाएगा इसके साथ प्रवासी राजस्थानी श्रमिक कल्याण कोष के गठन को भी मंजूरी दे दी गई है। लेबर एम्पलॉयमेंट एक्सचेंज के जरिए श्रमिकों को उनके कौशल के अनुरूप रोजगार मिल सकेगा औैर उद्योगों को उनकी जरूरत के मुताबिक श्रमिक उपलब्ध हो सकेंगे।

लॉकडाउन फेज 4 : मॉल और सिनेमा हॉल अभी बंद रहेंगे, हॉटस्पॉट इलाकों में छूट नहीं मिलेगी

सोमवार से लॉकडाउन का चौथा चरण शुरू होगा। इस दौरान क्या-क्या खुलेगा, इस पर राज्य सरकार रविवार शाम तक फैसला करेगी। माना जा रहा है कि जयपुर, जोधपुर, उदयपुर समेत प्रदेश में हॉटस्पॉट बने शहरों के कर्फ्यू वाले और कंटेनमेंट एरिया में सरकार किसी प्रकार की छूट नहीं देगी। ऑरेंज और ग्रीन जोन वाले शहरों में मॉल, सिनेमा हाल को छोड़कर सभी बाजार खोलने की अनुमति मिल सकती है।

Lockdown 4.0:आज जारी नहीं होंगे राजस्थान सरकार के दिशा-निर्देश,

सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने देर शाम जारी की है गाइडलाइंस, इसलिए प्रदेश का गृह विभाग कल जारी करेगा विस्तृत गाइडलाइंस, विस्तृत गाइडलाइंस जारी होने तक पूर्व के निर्देश ही होंगे लागू।


कोरोना अपडेट्स

  • जयपुर: जिला जेल कोरोना का नया हॉटस्पॉट बन गया है। यहां अब तक 423 कैदियों के कोरोना सैंपलों की जांच में 142 कैदी और खुद जेल अधीक्षक संक्रमित पाए गए। रविवार को यहां 14 नए पॉजिटिव मिले। इससे पहले शनिवार को आई जांच रिपोर्ट में 119 पॉजिटिव मिले थे। जबकि जेल अधीक्षक और 9 कैदी एक दिन पहले संक्रमित पाए गए थे।

  • उदयपुर: शहर में अभी तक एमबी अस्पताल में तैनात डॉक्टर, नर्स, आरएसी जवान, होमगार्ड जवान, सफाईकर्मी, किराना विक्रेता, राशन वितरण करने वाले यूआईटी के तीन कार्मिक, गुजरात-महाराष्ट्र से आने वाले लोग ही सबसे पहले संक्रमित पाए गए। फिर इनके आपपास के लोगों में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई। इससे जाहिर होता है कि जिन लोगों का मूवमेंट घरों से बाहर रहा, वह और उनके संपर्क में आने वाले ही कोरोना की चपेट में आए हैं

  • कोटा: परकोटा क्षेत्र में कोरोना के हॉटस्पॉट को खत्म करने के लिए अब चिकित्सा विभाग रणनीति में बदलाव कर रहा है। क्योंकि तंग गलियों वाले इन मोहल्लों में अब तक किए सारे प्रयास विफल हो चुके हैं और करीब डेढ़ माह से यहां कर्फ्यू के बावजूद रोज नए केस रिपोर्ट हो रहे हैं। अब विभाग ने तय किया है कि इन पूरे क्षेत्रों को खास ढंग से कंटेन करते हुए राेज हाई रिस्क ग्रुप के लोगों की सैंपलिंग की जाए। इसे जिले में बतौर पायलट प्रोजेक्ट सबसे पहले इंदिरा मार्केट, बजाजखाना, चंद्रघटा और पाटनपोल में लागू किया जा रहा है।

33 में से 31 जिलों में पहुंचा कोरोना


  • प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 1578 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 1083 (इनमें 47 ईरान से आए), कोटा में 324, अजमेर में 255, उदयपुर में 380, टोंक में 147, चित्तौड़गढ़ में 154, नागौर में 172, भरतपुर में 123, बांसवाड़ा में 68, पाली में 128, जालौर में 72, जैसलमेर में 61 (इनमें 14 ईरान से आए), झालावाड़ में 49, झुंझुनूं में 56, भीलवाड़ा में 55, बीकानेर में 47, मरीज मिले हैं। उधर, दौसा में 33, धौलपुर में 24, अलवर में 35, चूरू में 46, राजसमंद में 43, सिरोही में 42, डूंगरपुर में 60, हनुमानगढ़ में 14, सीकर में 39, सवाई माधोपुर में 17, बाड़मेर में 22, करौली में 10, प्रतापगढ़ में 5 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। बारां में 4 संक्रमित मिले हैं। जोधपुर में बीएसएफ के 49 जवान भी पॉजिटिव मिल चुके हैं। वहीं दूसरे राज्यों से आए 7 लोग पॉजिटिव मिले।

  • राजस्थान में कोरोना से अब तक 131 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में 70 (जिसमें चार यूपी से), जोधपुर में 17, कोटा में 11, अजमेर में 5, बीकानेर, भरतपुर,  पाली और नागौर में 3-3, करौली, अलवर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ और सीकर में  2-2, जालौर, बांसवाड़ा, चूरू, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है।

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page