राजस्थान: लॉकडाउन फेज-4 का तीसरा दिन / 170 नए पॉजिटिव
- Rajesh Jain
- May 21, 2020
- 3 min read

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लॉकडाउन 4.0 के तहत छूट का दायरा मंगलवार रात को और बढ़ा दिया
प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं, यहां 1667 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित
जयपुर. राजस्थान में बुधवार को 170 नए पॉजिटिव केस सामने आए। राज्य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 6,015 पर पहुंच गया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लॉकडाउन 4.0 के तहत छूट का दायरा मंगलवार रात और बढ़ा दिया। उन्होंने कहा- अब मॉल्स में बंद पड़े ऑफिस खोले जा सकेंगे। दुकानें अब भी बंद रहेंगी। स्कूल-कॉलेजों में भी गैर-शैक्षणिक कार्यों के लिए ऑफिस खुल सकेंगे। यानी छात्र नहीं आएंगे। सिर्फ टीचर्स और दूसरा स्टाफ आएगा। कंटेनमेंट जोन को छोड़कर बाकी जगह डेंटल क्लीनिक खुल सकेंगे।
वहीं, बुधवार को जयपुर में 25, नागौर में 17, डूंगरपुर में 22, जालौर में 11, जोधपुर में 18, सीकर में 12, झुंझुनू में 9, राजसमंद और पाली में 8-8, अजमेर और चित्तौड़गढ़ मं 7-7, कोटा में 6, सिरोही में 5, चूरू, बांसवाड़ा और उदयपुर में 3-3, टोंक में 2, श्रीगंगानगर, झालावाड़ और बारां में 1-1 संक्रमित मिला। वहीं, उत्तर प्रदेश का एक व्यक्ति भी संक्रमित मिला। साथ ही चार लोगों की मौत हो गई। इनमें जयपुर में 3 और बाहरी राज्य का एक मरीज शामिल है।
डूंगरपुर: क्वारैंटाइन सेंटर में टिफिन देने गए परिजन, अब पॉजिटिव मिले युवक
सरोदा के क्वारैंटाइन सेंटर में भर्ती तीन युवकों के लिए घर से टिफिन में खाना पहुंचाना परिवार को भारी पड़ गया। क्वारैंटाइन सेंटर में खाने की व्यवस्था थी। इसके बावजूद परिजन घर से टिफिन लेकर वहां गए। युवकों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सभी परिजनों को भी क्वारैंटाइन कर दिया गया।
जयपुर: हाइपरटेंशन, सर्दी और बुखार के मरीजों को दवाएं
अस्पतालों में भले ही मरीज नहीं पहुंच पा रहे हैं लेकिन लोग बीमार हैं और उन्हें दवाइयों की जरूरत भी है। ऐसा इसलिए क्योंकि चिकित्सा विभाग की ओर से 17644 लोगों को ओपीडी सेवाएं मेडिकल मोबाइल ओपीडी वैन से दी गई, जिनमें से 17614 बीमार निकले। हालांकि इन सभी को दवाइयां दी गई। चिकित्सा विभाग द्वारा चलाई गई मोबाइल ओपीडी वैन की ओपीडी में हजारों लोगों को कफ-कोल्ड, बुखार, हाइपरटेंशन, डायबिटीज व अन्य बीमारियां सामने आई हैं।
कोटा: रूटीन ऑपरेशन रुके कोटा मेडिकल कॉलेज से संबंधित हॉस्पिटलों में बीते करीब 50 दिन से रूटीन ऑपरेशन नहीं हो रहे। ऐसे में अब मरीजों की वेटिंग भी दिनों दिन बढ़ती जा रही है। कई सर्जन इसे लेकर अब खुद मान रहे हैं कि रूटीन सर्जरी शुरू की जानी चाहिए। ऐसे में मरीजों में कॉम्पलिकेशन भी बढ़ेंगे और जिस दिन भी रूटीन सर्जरी शुरू की जाएगी, उस दिन मरीजों का वेटिंग काफी बढ़ जाएगी।
पाली: पॉजिटिव मरीज भागा पाली जिले के रामदेव रोड निवासी युवक की मंगलवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसे बांगड़ अस्पताल में भर्ती किया गया, लेकिन दोपहर बाद युवक बाथरूम जाने के बहाने अस्पताल से भाग निकला। शाम को पुलिस ने उसे पकड़ा और अस्पताल पहुंचाया।
अजमेर में बढ़ी आवाजाही
33 में से 32 जिलों में संक्रमण पहुंचा
प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 1667 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 1175 (इनमें 47 ईरान से आए), उदयपुर में 420, कोटा में 337, अजमेर में 266, डूंगरपुर में 233, पाली में 217, चित्तौड़गढ़ में 167, टोंक में 156, नागौर में 213, भरतपुर में 129, जालौर में 108, भीलवाड़ा में 82, जैसलमेर में 73 (इनमें 14 ईरान से आए), बांसवाड़ा में 75, बीकानेर में 65, झुंझुनूं में 69, झालावाड़ में 51 मरीज मिले हैं। उधर, दौसा में 39, धौलपुर में 28, अलवर में 36, चूरू में 52, राजसमंद में 61, सिरोही में 70, हनुमानगढ़ में 14, सीकर में 64, सवाई माधोपुर में 17, बाड़मेर में 50, करौली में 10, प्रतापगढ़ में 7 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। बारां में 5 संक्रमित मिले हैं। श्रीगंगानगर में एक पॉजिटिव मिला। जोधपुर में बीएसएफ के 50 जवान भी पॉजिटिव मिल चुके हैं। वहीं दूसरे राज्यों से आए 8 लोग पॉजिटिव मिले।
राजस्थान में कोरोना से अब तक 147 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में 77 (जिसमें चार यूपी से), जोधपुर में 17, कोटा में 13, अजमेर में 5, भरतपुर, पाली और नागौर में 4-4, सीकर और बीकानेर में 3-3, जालौर, करौली, अलवर, भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ में 2-2, उदयपुर, बांसवाड़ा, चूरू, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है। वहीं दूसरे राज्य से आए एक व्यक्ति की भी मौत हुई।























































































Comments