कोरोना वॉरियर्स पर हमला, एंबुलेंस पर पथराव, केस दर्ज
- Sanyam jain

- Jun 16, 2020
- 1 min read

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी सोमवार शाम को 15 कोरोना संक्रमित मरीजों को लेने के लिए गांव में पहुंचे थे. तभी गांव के लोग भड़क गए और एंबुलेंस समेत कई गाड़ियों पर पथराव शुरू कर दिया.
कर्नाटक के एक गांव में कोरोना वॉरियर्स पर हमला किया गया है. बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी सोमवार शाम को 15 कोरोना संक्रमित मरीजों को लेने के लिए गांव में पहुंचे थे. तभी गांव के लोग भड़क गए और एंबुलेंस समेत कई गाड़ियों पर पथराव शुरू कर दिया.
पुलिस का कहना है कि कमालापुर तालुका के मारमनची टांडा गांव में कोरोना के 15 मामले सामने आए. इसके बाद सोमवार शाम को मेडिकल टीम और पुलिस के अधिकारी गांव पहुंचे और सभी संक्रमित लोगों को लाने की कोशिश की. इस दौरान मेडिकल स्टाफ और ग्रामीणों में बहस हो गई.
थोड़ी देर में ही बहस, झड़प में बदल गई और ग्रामीणों की ओर से पथराव शुरू कर दिया गया. ग्रामीणों ने एंबुलेंस समेत पुलिक की गाड़ियों पर जमकर पत्थरबाजी की. हालांकि, अभी किसी भी मेडिकल स्टाफ के हताहत होने की खबर नहीं है. इस मामले में पुलिस ने कमालापुर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कर लिया है
गौरतलब है कि कर्नाटक में अब तक कोरोना के 7 हजार मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 86 लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीमारी से करीब 4 हजार लोग ठीक हो चुके हैं, वहीं एक्टिव केस की संख्या 2959 है. राज्य में कोरोना के अधिकतर मामले दूसरे प्रदेश से आने वाले लोगों में मिल रहे हैं.























































































Comments