कोरोनावायरस के आज सर्वाधिक केस
- Desh Ki Dharti

- Jun 4, 2020
- 1 min read

भारत में कोरोना वायरस महामारी का कहर जारी है। देश में पिछले चौबीस घंटों में कोविड-19 के 9,304 नए मामलों की पुष्टि हुई है। नए मामलों के साथ देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 2,16,919 हो हो गई है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने गुरुवार (4 जून, 2020) को बताया कि पिछले चौबीस घंटों में 260 लोगों की मौत भी हुई है, जिसके बाद मृतकों का आंकड़ा 6,065 पर पहुंच गया है। हालांकि एक अच्छी बात यह भी है कि देश में 1,04,107 मरीज ठीक हो चुके हैं और 1,06,737 एक्टिव केस हैं। इधर वर्ल्ड मीटर के मुताबिक 8,944 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है।
दूसरी तरफ कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन के चलते अपने गृह राज्य लौटे मजूदरों में कोरोना संक्रमित होने की दर के मामले में उत्तर प्रदेश को बड़ी राहत मिली है। डेटा से पता चलता है कि राज्य में वापस लौटे मजूदरों में कोरोना संक्रमित होने की दर महज तीन फीसदी रही जबकि प्रदेश में बीते दो महीने से प्रवासी मजदूर लौट रहे हैं। आंकड़ों के मुताबिक पिछले दस दिनों से यही स्थिति बनी हुई है। एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम के आंकड़ों के मुताबिक वर्तमान में राज्य में लौटे 11.68 लाख प्रवासी निगरानी में हैं। इनमें से 74,237 प्रवासियों को संक्रमण के लिए टेस्ट किया गया है और 2,404 पॉजिटिव मामले निकले हैं जो 3.2 फीसदी बैठता है।























































































Comments