सवाई माधोपुर जिले में अब तक लिए 3723 सैंपल, 13 की जांच रिपोर्ट आनी शेष
- anwar hassan

- May 24, 2020
- 1 min read

सवाई माधोपुर 23 मई। जिले में 17 मई के बाद कोरोना का कोई नया पाजिटिव केस दर्ज नहीं किया गया है। सरकारी सूत्रों के अनुसार जिले में दर्ज किए गए कोरोना पॉजिटिव केसों में से 12 केस नेगेटिव होकर डिस्चार्ज किए जा चुके है।जिले में अब तक 3723 सैंपल लिए गए, जिनमें से 3710 की जांच रिपोर्ट आ चुकी है। 13 की जांच रिपोर्ट आनी शेष है। सीएमएचओ डॉ. तेजराम मीना ने बताया कि जिले में लिए गए 3723 सैंपलों में नए तथा रिपीट सेंपल शामिल है। जिले में होम क्वारंटीन किए गए 35243 लोगों में से 28432 को 14/28 दिन पूरे हो जाने पर होम क्वारंटीन से हटा दिया गया है।























































































Comments