कोविड-19 की चैन को तोडऩे के लिए प्रशासन अलर्ट मोड पर
- anwar hassan

- May 24, 2020
- 2 min read

सुनेल 20 मई। कस्बे में कोरोना के तीन पॉजिटिव के आने के बाद कोविड-19 की चैन को तोडऩे के लिए चिकित्सा विभाग एवं प्रशासन पूरी तरह अलर्ट हो गया है पुलिस प्रशासन के उच्च अधिकारियों के द्वारा भी ड्रीम सिटी कॉलोनी की रिपोर्ट ली जा रही है। इसके साथ ही थाना प्रभारी धर्माराम चौधरी मय जाप्ते के ड्रीम सिटी कॉलोनी में पूरा तरह लोगों को घर में रहने के लिए निगरानी कर रहे हैं कोरोना संक्रमित इलाकों को पूरे तरह चारों ओर से ब्लॉक कर दिया है इधर चिकित्सा विभाग के द्वारा भी लगातार कस्बे में घर घर जाकर लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है चिकित्सा प्रभारी बालमुकुंद वर्मा ने बताया कि शनिवार को कस्बे में करीब 675 परिवारों की स्क्रीनिंग की गई । इसके लिए करीब 20 टीमों को गठित किया गया है। जो कस्बे के मोहल्ला वाइस जाकर लोगों की स्कैनिंग कर रही है इसके साथ ही शनिवार को करीब 8 लोगों को होम आइसोलेट किया गया है। दूसरे राज्यो से आने वाले लोगो के एंव अन्य लोगो के करीब कोरोना के 30 सेम्पल ओर लेकर कोविड-19 की जांच के लिए भिजवाये जाएंगे। वही संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों के बीच 7 दिन बाद दोबारा से सैंपल लिए जाएंगे। किधर रसद विभाग में ग्राम पंचायत के द्वारा जीरो मोबिलिटी क्षेत्र ड्रीम सिटी कॉलोनी में खाद्य सामग्री एवं दूध का वितरण किया जा रहा है लोगों की जरूरत की सामग्री को घर पर ही भिजवाया जा रहा है। रविवार को फिर लिए जाएंगे सैंपल-कस्बे में कोरोनावायरस की चैन को तोडऩे के लिए चिकित्सा विभाग के द्वारा पूरी तरह जोर-शोर से काम किया जा रहा है रविवार को करीब 30 लोगों के सेम्पल और कोविड-19 की जांच के लिए भिजवाए जाएंगे इसके साथ ही संघ में व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों के साथ दिन बाद एक बार फिर से सैंपल लेकर भिजवाया जाएगा।























































































Comments