सुपारी देकर बेटे ने कराई पिता की हत्या, बहू ने किया पैसे का इंतजाम
- Rajesh Jain
- Jun 4, 2020
- 2 min read

वाराणसी 4 जून । एक बेटे पर पिता की संपत्ति हड़पने का ऐसा जुनून चढ़ा कि उसने सुपारी देकर अपने पिता की हत्या करा दी. बेटे के पास सुपारी देने के लिए पैसे नहीं थे तो इस रकम का इंतजाम मृतक की बहू ने किया. खून के रिश्तों पर विश्वास हटाने वाली यह घटना उत्तर प्रदेश के वाराणसी की है.
वाराणसी के ग्रामीण क्षेत्र फूलपुर के रमईपुर गांव में 19 मई को भट्टा मालिक रामलाल पटेल की गोली मारकर की गई थी. हत्या के मामले में पुलिस ने बुधवार को बड़ा ही दिलचस्प खुलासा किया है.
पुलिस ने हत्या के मामले में किसी और को नहीं बल्कि मृतक भट्टा मालिक के छोटे बेटे लाल बहादुर पटेल को हत्या की साजिश रचने और पिता की हत्या की सुपारी देने के लिए गिरफ्तार किया है. साथ ही हत्या को अंजाम देने वाले सुपारी किलर आनंद यादव नामक एक व्यक्ति को भी पुलिस ने एक पिस्टल और कुछ कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने सबसे पहले मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर हत्यारोपी आनंद यादव को क्षेत्र से गिरफ्तार किया जिसके बयान के आधार पर मृतक रामलाल पटेल के छोटे बेटे लाल बहादुर पटेल को भी गिरफ्तार कर लिया गया.
रामलाल पटेल की हत्या के लिए किसी और ने नहीं बल्कि उसी के छोटे बेटे लाल बहादुर पटेल ने सुपारी दी थी जिस को अंजाम देने के लिए सज्जन यादव ने एक अपाचे मोटरसाइकिल और 50 हजार रुपये उसको दिए थे जो लाल बहादुर पटेल से मिला था.
पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए सुपारी किलर आनंद यादव ने बताया कि वे सज्जन यादव डी11 गैंग के लिए काम किया करता है और पहले भी हत्या के मामले में जेल जा चुका है. इस हत्या को करने के लिए सज्जन यादव को 2 बिस्वा जमीन भी देने की बात लाल बहादुर पटेल ने की थी. बाद में उसने अपने एक अन्य साथी मिथलेश पटेल के साथ मिलकर 19 मई को रामलाल पटेल को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया.
पुलिस ने साजिशकर्ता बेटे और हत्यारोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. साथ ही अन्य पकड़े गए आरोपी से पूछताछ जारी है. एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने चौंकाने वाली यह जानकारी भी दी कि शुरुआत में 50 हजार रुपये सुपारी के रकम का बंदोबस्त किसी और ने नहीं बल्कि लाल बहादुर पटेल की पत्नी यानि मृतक की बहू ने ही किया था.























































































Comments