कलंकित होते रिश्ते
- Desh Ki Dharti

- Jun 6, 2020
- 1 min read
दामाद ने बुजुर्ग सास ससुर को चाकू गोदा

नई दिल्ली।
बेटी से मारपीट करने से मना करने पर दामाद ने बुजुर्ग ससुर को चाकू से गोद कर गंभीर रूप से घायल कर दिया जबकि सास के साथ मारपीट कर उसका एक दांत तोड़ दिया। घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया। पीडि़तों की शिकायत पर बाबा हरिदास नगर थाना पुलिस मारपीट और गंभीर चोट पहुंंचाने का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है। बृहस्पतिवार दोपहर पुलिस को सूचना मिली कि नंदा एंक्लेव में एक युवक ने अपने बुजुर्ग सास ससुर पर चाकू से हमला कर उन्हें घायल कर दिया है। जब पुलिस मौके पर पहुंची तब तक पड़ोस के लोगों ने दोनों को पास के राव तुलाराम अस्पताल में भर्ती करा चुके थे। घायलों की पहचान साधुराम(७०) और उसकी पत्नी राजबाला(६५) के रूप में हुई। पुलिस को दिए बयान में साधुराम ने बताया कि उसका दामाद प्रदीप अकसर उसकी बेटी के साथ मारपीट करता रहता है। मारपीट करने से मना करने पर प्रदीप अकसर उनके साथ झगड़ा करता रहता था। बृहस्पतिवार दोपहर वह अपनी पत्नी के साथ घर में थे। इसी दौरान प्रदीप घर आया और चाकू से दोनों पर हमला कर दिया। प्रदीप ने उसके सिर और पीठ पर चाकू मारा जबकि बचाव में आई उसकी पत्नी के साथ मारपीट की और मुक्का मारकर उसका एक दांत तोड़ दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया आरोपी घटना के बाद से फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।























































































Comments