बाइक सवार से मारपीट कर 80 हजार की लूट
- Rajesh Jain
- Jun 16, 2020
- 1 min read

चौथ का बरवाड़ा 16 जून। सवाई माधोपुर चौथ का बरवाड़ा मार्ग पर मंगलवार सुबह एक बाइक सवार को रोककर उससे मारपीट कर अस्सी हजार की नगदी व एक सोने की चेन छीनने की वारदात कर आरोपी फरार हो गए । पीड़ित ने घटना की थाना मान टाउन में कुछ नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
समीप के बोरदा ग्राम के पीड़ित ओमप्रकाश मीणा के अनुसार मंगलवार सुबह करीब 10:30 बजे वह बाइक से अपने ग्राम बोरदा आ रहा था रास्ते में धमून रोड पर रेलवे फाटक के पास एक सफेद रंग की चौपाया वाहन ने उसे ओवरटेक कर बाइक रोक ली इसमें से चार पांच जने उतरे और उसके साथ मारपीट करने लगे इस दौरान उनकी जेब में रखे ₹80000 की नगदी व सोने की चेन छीन कर छोड भाग गए।
पीड़ित ने घटना की जानकारी अपने भाई राजमल को दी जिस पर उन्होंने डेकवा ग्राम के बलराम व दिलखुश के अलावा तीन चार अज्ञात लोगों को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज करवाई हैं घायल का सामान्य चिकित्सालय सवाईमाधोपुर में इलाज चल रहा है। बरवाड़ा सवाईमाधोपुर के व्यस्ततम मार्ग पर दिनदहाड़े हुई इस घटना से लोगों में भय व्याप्त है।























































































Comments