वर्दीधारियों ने दिनदहाड़े कारोबारी का किया अपहरण, छह लाख लेकर छोड़ा
- Desh Ki Dharti

- Jun 17, 2020
- 2 min read
पहले मांगे 20 लाख रुपये, दिनदहाड़े हुई वारदात से पुलिस में मचा हड़कंप

अलीगढ़। जिले के थाना इगलास के मथुरा रोड पर दिनदहाडे कार सवार वर्दीधारियों बदमाशों ने खुद को एसओजी में तैनात बताकर एक कारोबारी का अपहरण कर लिया। परिजनों से 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी। लेकिन 6 लाख रुपये लेकर आरोपी फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देदी है। वहीं, घटना कि सूचना पर शाम को एसपी देहात ने घटना स्थल का निरीक्षण किया।
शहर के आगरा रोड स्थित मोहल्ला शीशिया पाडा के रहने वाले कारोबारी सुरेश कुमार की इगलास के भौरा गौरवा स्थित हरी लक्ष्मी एलॉयल प्राइवेट लिमिटेड के नाम से फैक्ट्री है। प्रतिदिन की भांति वे मंगलवार को कार फैक्ट्री जा रहे थे। रास्ते में भौरा गौरवा मोड़ से आगे उनकी कार पहुंची थी। आरोप है कि तभी आई एक स्कॉर्पियो ने उनकी कार को ओवरटेक कर रुकवा लिया। जिसमे चार बैठे थे। इनमें दो पुलिस की बर्दी पहने थे और दो सादा कपडे में थे। वर्दीधारियो ने खुद को एसओजी का बताया। पीड़ित को गाड़ी में बैठा लिया और एक मुकदमे के मामले में थाने ले जाने की बात कही। कारोबारी ने विरोध किया तो बदमाशों ने उसके साथ मारपीट दी।
बदमाश कारोबारी से मारपीट करते हुए मुरसान रोड पर पहुंच गए।
इसके बाद कारोबारी के फोन से बदमाशों ने उसकी पत्नी से फोन पर 20 लाख रुपये की मांग की। पत्नी ने लॉक डाउन की बात कहते हुए धनराशि देने में असमर्थता जताई। बाद में उन्होंने दस लाख रुपये की बात कही। इसके बाद कारोबारी की पत्नी स्कूटी से अपने नोकर के साथ रुपये लेकर बदमाशों की लोकेशन पर घूमती रही।
बाद में बदमाशों ने उन्हें हाथरस रोड स्थित एक भट्टा के पास फिरौती की रकम लेकर छोड़ दिया। बदमाश नौकर को साथ ले गए और मुरसान रोड पर गाड़ी देकर उसको भी छोड़ दिया।
इसके बाद कारोबारी थाना इगलास पहुंचे। उन्होंने घटना पुलिस को बताई। जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस ने पीड़ित के साथ घटना स्थल का मौका मुआयना किया। घटना की खबर पाकर एसपी देहात अतुल शर्मा मौके पर पहुंच गए। पीड़ित ने मामले में जानकारी ली। उन्होंने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। बदमाशों की तलाश में पुलिस टीम लगाई हैं। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा। बदमाशों ने 6 लाख रुपये लेकर पीड़ित कारोबारी को छोड़ा है।























































































Comments