top of page

नकली सोना को असली बताकर ठगी करने वाले दो जालसाज गिरफ्तार


ree

कुशीनगर। कसया थाना पुलिस व स्वॉट टीम ने मंगलवार को संयुक्त रूप से आपराधिक साजिश रचने, धोख़ाधड़ी, गबन के दो आरोपितों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। आरोपितों के पास से 1.40 लाख नगद एक मोटर साइकिल, चार मोबाइल फोन व एक असलहा मय कारतूस बरामद किया है।


क्षेत्राधिकारी नितेश प्रताप सिंह ने बताया कि देवरिया जिले के पथरदेवा निवासी भीमशंकर शर्मा से चार लोगों ने नकली सोना असली बताकर बेचने का प्रयास कर दो लाख 90 हजार ऐंठ लिए थे। इस मामले में पीड़ित की ओर से मिली तहरीर के आधार पर थाना पुलिस और स्वॉट टीम मामले की जांच कर रही थी।

सर्विलांस व मुखबिर की सहायता से टीम ने मंगलवार को फोरलेन चौराहें से दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जब वह दूसरे शहर भागने की फिराक में थे। पकड़े गए आरोपितों की तरकुलवा थाना क्षेत्र के कोंहवलिया निवासी निवासी संदीप यादव और ग्राम तवक्कल निवासी धीरज राजभर है।


क्षेत्राधिकारी ने बताया कि शातिर जालसाजों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। जबकि दो अन्य लोगों की तलाश के लिए टीम को लगाया गया है। उन्होंने घटना का अनावरण में शामिल पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत करने की संस्तुति करने की बात कही।


Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page