top of page

कोरोना लॉकडाउन में ही प्रदेश में हो गई 184 हत्याएं


ree

जयपुर. पुलिस मुख्यालय ने राजस्थान में अपराध के आंकड़ों का रिपोर्ट कार्ड जारी किया है। इसमें बताया गया है कि मई माह में भी कई जिलों में अपराध बढ़ा है। वहीं इस वर्ष मई तक अपराध के आंकड़ों पर गौर करें तो प्रदेश में जयपुर जिले का पहला नंबर आता है। प्रदेश में मई माह की ही बात करें तो कुल 184 हत्याएं हुई। इनमें 14 हत्याएं जयपुर जिले में हुई। इस वर्ष मई तक अपराध के आंकड़ों पर गौर करें तो जयपुर 50 हत्याओं के साथ पहले नंबर पर रहा। दूसरे नंबर पर रहे अलवर जिले में 42 और तीसरे नंबर पर रहे भरतपुर में 40 हत्याएं हुई हैं। एक माह में अपराध के आंकड़े प्रदेश में अपराध के मात्र मई माह के अपराध के आंकड़ों की स्थिति देखें तो 184 हत्याएं हुई। वहीं बलात्कार के 384 मामले सामने आए। अपहरण के 375 प्रकरण, लूट के 44 प्रकरण, 313 नकबजनी के मामले, 1158 चोरी के प्रकरण सामने आए। वहीं मई माह में कुल आइपीसी के 13902 मामले दर्ज हुए। इस वर्ष जनवरी से मई तक अपराध के टॉप थ्री जिले जिला ---------------- बलात्कार के मामले जयपुर ----------------- 148 अलवर ----------------- 140 भरतपुर ----------------- 91 उदयपुर ------------------ 91 ------------------------------- जिला ----------------- अपहरण जयपुर --------------- 227 अलवर --------------- 143 उदयपुर --------------- 134 ---------------- जिला ------------- लूट जयपुर ------------- 89 उदयपुर ------------- 26 चित्तौडगढ़़ ------------ 25

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page