कोरोना लॉकडाउन में ही प्रदेश में हो गई 184 हत्याएं
- anwar hassan

- Jun 19, 2020
- 1 min read

जयपुर. पुलिस मुख्यालय ने राजस्थान में अपराध के आंकड़ों का रिपोर्ट कार्ड जारी किया है। इसमें बताया गया है कि मई माह में भी कई जिलों में अपराध बढ़ा है। वहीं इस वर्ष मई तक अपराध के आंकड़ों पर गौर करें तो प्रदेश में जयपुर जिले का पहला नंबर आता है। प्रदेश में मई माह की ही बात करें तो कुल 184 हत्याएं हुई। इनमें 14 हत्याएं जयपुर जिले में हुई। इस वर्ष मई तक अपराध के आंकड़ों पर गौर करें तो जयपुर 50 हत्याओं के साथ पहले नंबर पर रहा। दूसरे नंबर पर रहे अलवर जिले में 42 और तीसरे नंबर पर रहे भरतपुर में 40 हत्याएं हुई हैं।
एक माह में अपराध के आंकड़े
प्रदेश में अपराध के मात्र मई माह के अपराध के आंकड़ों की स्थिति देखें तो 184 हत्याएं हुई। वहीं बलात्कार के 384 मामले सामने आए। अपहरण के 375 प्रकरण, लूट के 44 प्रकरण, 313 नकबजनी के मामले, 1158 चोरी के प्रकरण सामने आए। वहीं मई माह में कुल आइपीसी के 13902 मामले दर्ज हुए।
इस वर्ष जनवरी से मई तक अपराध के टॉप थ्री जिले
जिला ---------------- बलात्कार के मामले
जयपुर ----------------- 148
अलवर ----------------- 140
भरतपुर ----------------- 91
उदयपुर ------------------ 91
-------------------------------
जिला ----------------- अपहरण
जयपुर --------------- 227
अलवर --------------- 143
उदयपुर --------------- 134
----------------
जिला ------------- लूट
जयपुर ------------- 89
उदयपुर ------------- 26
चित्तौडगढ़़ ------------ 25























































































Comments