सुरक्षाबलों में भी घुसा कोरोना
- pradeep jain

- May 10, 2020
- 1 min read

नई दिल्ली ।।
देश में कोरोनावायरस का असर आम आदमी, स्वास्थ्यकर्मियों के साथ अब देश के सुरक्षाबलों पर भी पड़ने लगा है। खासकर कोरोना के खिलाफ जंग में फ्रंटलाइन पर खड़े पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों पर। सीआरपीएफ में शनिवार को 62 जवानों की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसी के साथ अब तक सीआरपीएफ में कुल संक्रमित जवानों की संख्या 234 पहुंच गई है, जिनमें 231 एक्टिव केस हैं। इसके अलावा बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स पर भी कोरोना का प्रभाव पड़ा है। बीएसएफ में संक्रमण के 35 नए केस आने के साथ ही अब तक इस बल के 250 से ज्यादा जवान पॉजिटिव पाए गए हैं।
अगर सभी पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों की बात करें, तो सीआरपीएफ, आईटीबीपी, सीआईएसएफ और सशस्त्र सीमा बल के जवानों को मिलाकर देश में अब तक 500 से ज्यादा जवानों की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। इनमें 5 की संक्रमण से जान भी गई है।























































































Comments