दाती महाराज ने लोक डाउन के नियमों की धज्जियां उड़ाई
- pradeep jain
- May 23, 2020
- 1 min read
नई दिल्ली।
कोरोना वायरस के चलते लागू लॉकडाउन को लेकर सरकार जहां सख्ती बरतने के निर्देश दे रही है। वहीं, दाती महाराज नियमों को ताक पर रखकर लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाते नजर आए।सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें लोग सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते हुए मंदिर में एकत्रित होकर पूजा कर रहे हैं।
वीडियो वायरल होने के बाद दक्षिणी जिले के डीएम ने पुलिस को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। दाती महाराज पर लॉकडाउन में नियमों की धज्जियां उड़ाने का आरोप लगा है। वीडियो में नजर आ रहा है कि लोगों ने ना मास्क लगाया हुआ है और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं।
दिल्ली पुलिस का कहना है कि इस मामले को लेकर दाती महाराज के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है। उन पर आरोप है कि महरौली में शुक्रवार को शनि धाम मंदिर खोला गया था और इस दौरान कोई लोग वहां मौजूद थे। जिलाधिकारी ने भी जांच के आदेश दिए हैं और मामले पर नजर रखने को कहा है।
बता दें कि इससे पहले भी दाती महाराज उर्फ दाती मदन लाल राजस्थानी सुर्खियों में रहे हैं। उनपर दो नाबालिग लड़कियों संग दुष्कर्म का आरोप है। इसी साल मार्च में दिल्ली हाईकोर्ट ने दाती महाराज और अन्य को बलात्कार के एक मामले में अग्रिम जमानत रद्द करने की मांग करने वाली सीबीआई याचिका पर अपना जवाब दाखिल करने के लिए कहा था।
Comments