घर से लापता युवक की संदिग्ध अवस्था में मिली लाश
- pradeep jain

- May 28, 2020
- 1 min read

जयपुर, 28 मई । चाकसू थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे 12 पर सिरुंजिया के पास लक्ष्मीपुरा पुलिया के नजदीक निमोनिया मोड़ के पास गुरुवार को सुबह घर से लापता एक युवक हनुमानसहाय शर्मा (32) का संदिग्ध अवस्था मे शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना स्थल पर मृतक की बाइक भी मिली है और उसके शरीर पर चोट के निशान भी मिले है। शव मिलने के बाद परिजन मृतक का अपहरण कर उसकी हत्या की आशंका जता रहे हैं।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एडिशनल डीसीपी अवनीश शर्मा, डीसीपी साउथ योगेश, चाकसू सहायक पुलिस आयुक्त के.के.अवस्थी, थानाधिकारी बृजमोहन कविया सहित पुलिस के आला अधिकारी जाप्ते सहित मौके पर पहुंचे। इस दौरान परिजनों ने करीब पांच घंटे तक जमकर हंगामा किया और हत्या के दोषी व्यक्तियों की तलाश कर सजा की मांग पर अड में गये और मृतक के शव को उठाने नहीं दिया। परिजनो ने सांगानेर डिप्टी की कार्यशैली से आक्रोशित होकर डिप्टी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। मरने वाले हनुमानसहाय शर्मा (32) प्रताप नगर थाना अंतर्गत निवासी था। परिजनों ने प्रताप नगर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट करवाई थी।
इधर मामले की गंभीरता को देखते हुए चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी व सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी, उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश सहारण भी मौके पर पहुंचे और परिजनो से समझाइश की। पांच घंटे से भी ज्यादा देर चली समझाइश के बाद परिजन शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए सहमत हुए। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए महात्मा गांधी हॉस्पिटल भेजा गया। वही एफएसएल की टीम ने घटना स्थल से साक्ष्य जुटाये।























































































Comments