लोनर हाथी ने घर पर सोती महिला की जान ली
- Desh Ki Dharti
- Jun 9, 2020
- 1 min read

कोरबा 9 जून । कटघोरा वन मंडल क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ठिहाईपारा लमना में देर रात्रि लोनर हाथी द्वारा घर सो रहे महिला को कुचलकर दिया जिससे उसकी मौत हो गई है । जानकारी के अनुसार आरती( 30 वर्ष) को रात्रि लोनार हाथी द्वारा अचानक घर मे घुसकर महिला को बुरी तरह घायल करके उसके घर को भी तहस नहस कर दिया गया। उसके बाद ग्रामीणों द्वारा इसकी सुचना तत्काल डायल112 को दी गई जिसकी सहायता से उसे पोड़ी उपरोड़ा हॉस्पिटल लाया जा रहा था ,उसी दौरान उसकी मौत हो गई। जिसके बाद सुबह कटघोरा डीएफओ शमा फारूकी ने घटनास्थल पर जाकर स्थिति का जायजा लिया और सहायता राशि के रूप में 25000 रुपये भी दिए । आपको ज्ञात होगा कि लगातार हाथियों का दल अभी भी गांव से लगे जंगलो में विचरण कर रहा है । जिससे सभी ग्रामीणों में दहशत व्याप्त हैं। वन विभाग द्वारा हाथी को भगाने के लिए प्रयास किया जा रहा है।
Commenti