नहाते हुए तीन बालकों की मृत्यु गांव में मातम फैला
- pradeep jain

- May 5, 2020
- 1 min read
टोंक,5 मई । जिले के मालपुरा उपखंड के डिग्गी थानान्तर्गत अजमेरी गांव में स्थिति तालाब नहाते तीन बच्चो के गहरे पानी मे डूब जाने से मौत हो जाने से गांव में मातम छा गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अजमेरी गांव में 12 से 14 वर्ष के तीन बालक तालाब में नहाने चले गए । नहाते नहाते गहरे पानी मे चले जाने से तीनों ही डूब गए। जिसकी सूचना तब मिली जब कोई चरवाहा वहा तीनो के कपड़े एव चप्पल आदि खुली देखी । जब गांव वालों को सूचना मिली तो तलाब में शवो को तलाश किया तो तीनों के शव मिल गए। जिन्हें बाहर निकाला गया। बाद में पुलिस ने मामला दर्ज कर शवो का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौप दिए गये। जिनका बाद में परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया ।
























































































Comments