दिल्ली में कब्रिस्तान में दफनाने के लिए जगह पड़ने लगी कम
- pradeep jain

- May 9, 2020
- 1 min read

दिल्ली।
दिल्ली में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार तेजी से बढ़ रहा है। वहीं मृतकों की संख्या में भी इजाफा देखने को मिल रहा है। स्थिति ये हो गई है कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण से हो रहीं मौतों के कारण शव दफनाने के लिए कब्रिस्तान की जमीन भी कम पड़ गई है। बता दें कि कोरोना संक्रमित या संदिग्ध की मौत के बाद उसके अंतिम संस्कार में परेशानी आ रही है और स्थानीय लोगों द्वारा विरोध किया जा रहा है। यही वजह है कि गिने-चुने कब्रिस्तानों में ही कोरोना संक्रमितों के शव दफनाने की इजाजत दी गई है।
आईटीओ स्थित जदीद कब्रिस्तान अल इस्लाम में भी कोरोना संक्रमित मरीजों को दफनाया जा रहा है। बता दें कि इस कब्रिस्तान की पांच में से तीन बीघा जमीन पर कोरोना संक्रमण से मरने वाले लोगों को दफनाया जा चुका है और अब यह जमीन भर चुकी है। कब्रिस्तान में बीते पांच दिन में 16 शव दफनाए जा चुके हैं। हर दिन मृतकों का आंकड़ा बढ़ रहा है। बता दें कि दिल्ली के अस्पतालों के आंकड़ों की माने तो राजधानी में अब तक कोरोना से 116 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि दिल्ली सरकार अभी भी मृतकों का आंकड़ा 66 ही बता रही है।























































































Comments