top of page

देवली, क्या ऐसे कार्रवाई करेगी पुलिस बजरी माफिया पर देखिए वीडियो



देवली।

निजी मकान के सामने से बजरी की ट्रॉलीया भरकर पुलिस की मौजूदगी में बजरी की तस्करी खुलेआम कर रहे हैं जो पुलिस की कार्रवाई पर सवालिया निशान खड़े करता है । देवली पुलिस के कई जवानों की बजरी माफियाओं से सांठगांठ है और देवली में रात्रि 12:00 बजे के बाद बजरी माफिया बेखौफ बजरी का डंपर ट्रैक्टर इधर से उधर करते हैं ।जिसमें मुख्य रूप से गणेश रोड चौराया देवली गांव रोड एजेंसी एरिया होते हुए शहर के विभिन्न शहरों के लिए बजरी बेखौफ जाने दी जाती है जबकि राजस्थान हाईकोर्ट ने 2017 से बजरी खनन पर रोक लगा रखी है।



वो मात्र शहर के आम आदमी को टारगेट कर उसको बजरी माफिया बताया ।

इस कार्रवाई से क्षुब्ध होकर टोंक जिले के पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू को जीसा लाल कटारिया जयपुर रोड देवली के निवासी ने ज्ञापन देकर पुलिस के जवान चालक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की जो कि इस पूरी कार्रवाई के अंदर महत्वपूर्ण भूमिका में थे।


देखिए इससे संबंधित वीडियो

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page