देवली में टिड्डियों का हुआ हमला टिड्डियों के अचानक हमले से फैली सनसनी
- Desh Ki Dharti

- Jun 9, 2020
- 1 min read

देवली में मंगलवार शाम को लाखों की संख्या में टिड्डियोंके दल ने हमला कर दिया। इस दौरान आकाश में बड़ी संख्या टिड्डिया दिखाई दी। अचानक हुए टिड्डियों के हमले से लोगों में सनसनी फैल गई।
इस दौरान लोगों ने छतों पर थालियां व बर्तन बजा कर टिड्डियों को भगाने का प्रयास। इसके अलावा टिड्डियों ने आसपास के कई क्षेत्रों में भी फसलों पर हमला किया। टिड्डियों का दल करीब 25 से 30 मिनट से भी ज्यादा समय तक आकाश में उड़ता रहा,
टोंक देवली संवाददाता रोहित साहू























































































Comments